शाहरुख खान का बेटा
आर्यन जेल से घर पहुंचा
- प्रशंसकों ने ढोल नगाड़े बजाकर किया जोरदार स्वागत
| जेल से बाहर आते आर्यन खान। |
न्यूज़ स्ट्रोक
मुंबई। क्रूज ड्रग्स केस में पिछले 23 दिनों से मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन खान आखिरकार जेल से बाहर आ गए। 23 वर्षीय खान को गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी, जिसके बाद औपचारिकता पूरी करने के बाद आज शनिवार सुबह उन्हें अपने घर मन्नत पहुंचे। आर्यन के घर पहुंचने पर शाहरुख के बंगले मन्नत को खूब सजाया गया। फैंस ने भी आर्यन का जोरदार स्वागत किया। ऐसा लग रहा था जैसे आर्यन जेल से छूटकर नहीं आए बल्कि देश भक्ति का कोई बड़ा काम कर कर आए हैं।
आर्यन को जेल से रिसीव करने शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह पहुंचे, जहां से वह उन्हें लेकर सीधे मन्नत पहुंचे। आर्यन के मन्नत पहुंचने से पहले ही हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. शाहरुख के फैंस ने आर्यन का जोरदार स्वागत किया और खुशी में आतिशबाजी भी की। पिछले दिनों एक खलनायक की तरह उभरे आर्यन का नायक की तरह स्वागत किया गया।
आज जेल से निकलते ही वह, वहां पर पहले से इंतजार में खड़ी एक कार में सवार हुए और करीब साढ़े ग्यारह बजे अपने घर पहुंच गए। आर्यन के बाहर आने से आधे घंटा पहले उनके पिता शाहररुख का अंगरक्षक वहां पर पहले से इंतजार में खड़ी सफेद रंग की रेंज रोवर कार से उतरा और जेल के द्वार के निकट खड़ा हो गया। सुबह से ही शाहरूख खान के प्रशंसकों की भीड़ जेल के बाहर एकत्रित हो गई थी।
इनकी जमानत अभिनेत्री जूही चावला ने दी। आर्यन खान की जमानत की खबर से शाहरुख खान के दोस्त भी बहुत खुश हैं। इस मौके पर उर्मिला मांतोडकर ने लिखा, ‘कठिन समय में व्यक्ति का असली चरित्र सामने आता है. शाहरुख खान ने सबसे कठिन और दबाव भरे समय में परिपक्वता का परिचय दिया है. आप हमेशा ऐसे रहे। ईश्वर भला करें।
जूही चावला चावला विशेष अदालत में आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे समेत अन्य वकीलों के साथ पहुंचीं और उन्होंने जमानत संबंधी और अन्य जरूरी दस्तावेज जमा किए थे। वह विशेष न्यायाधीश वी वी पाटिल के समक्ष पेश हुईं जहां मानशिंदे ने कहा कि चावला जमानत देंगी। अभिनेत्री ने सत्यापन के लिए अपना आधार कार्ड दिया। जब चावला न्यायाधीश के समक्ष खड़ी थीं तो मानशिंदे ने अदालत को बताया कि अभिनेत्री आवेदक (आर्यन खान) को बचपन से जानती हैं और वह तथा आर्यन के पिता शाहरुख खान व्यावसायिक रूप से जुड़े हैं।
आर्यन को जेल से रिसीव करने शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह पहुंचे, जहां से वह उन्हें लेकर सीधे मन्नत पहुंचे। आर्यन के मन्नत पहुंचने से पहले ही हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. शाहरुख के फैंस ने आर्यन का जोरदार स्वागत किया और खुशी में आतिशबाजी भी की। पिछले दिनों एक खलनायक की तरह उभरे आर्यन का नायक की तरह स्वागत किया गया।
आज जेल से निकलते ही वह, वहां पर पहले से इंतजार में खड़ी एक कार में सवार हुए और करीब साढ़े ग्यारह बजे अपने घर पहुंच गए। आर्यन के बाहर आने से आधे घंटा पहले उनके पिता शाहररुख का अंगरक्षक वहां पर पहले से इंतजार में खड़ी सफेद रंग की रेंज रोवर कार से उतरा और जेल के द्वार के निकट खड़ा हो गया। सुबह से ही शाहरूख खान के प्रशंसकों की भीड़ जेल के बाहर एकत्रित हो गई थी।
इनकी जमानत अभिनेत्री जूही चावला ने दी। आर्यन खान की जमानत की खबर से शाहरुख खान के दोस्त भी बहुत खुश हैं। इस मौके पर उर्मिला मांतोडकर ने लिखा, ‘कठिन समय में व्यक्ति का असली चरित्र सामने आता है. शाहरुख खान ने सबसे कठिन और दबाव भरे समय में परिपक्वता का परिचय दिया है. आप हमेशा ऐसे रहे। ईश्वर भला करें।
जूही चावला चावला विशेष अदालत में आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे समेत अन्य वकीलों के साथ पहुंचीं और उन्होंने जमानत संबंधी और अन्य जरूरी दस्तावेज जमा किए थे। वह विशेष न्यायाधीश वी वी पाटिल के समक्ष पेश हुईं जहां मानशिंदे ने कहा कि चावला जमानत देंगी। अभिनेत्री ने सत्यापन के लिए अपना आधार कार्ड दिया। जब चावला न्यायाधीश के समक्ष खड़ी थीं तो मानशिंदे ने अदालत को बताया कि अभिनेत्री आवेदक (आर्यन खान) को बचपन से जानती हैं और वह तथा आर्यन के पिता शाहरुख खान व्यावसायिक रूप से जुड़े हैं।
अजीब है फैंस भी
फिल्म स्टारों की जिंदगी आमतौर पर नाटक होती है। इसमें रियलिटी कम अभिनय ज्यादा होता है। शाहरुख के बेटे होने के कारण आर्यन को जेल से आने के बाद भी हीरो जैसा ट्रीटमेंट मिला। अगर आर्यन साधारण इंसान होते तो जेल से छूटने के बाद शायद उनके मां-बाप समाज से नजर भी नहीं मिला पाते। लेकिन फैंस ने उनका ढोल बजाकर स्वागत किया वहीं शाहरुख के घर भी मन्नत में दिवाली मनाई जा रही है।

0 Comments