शहर की तीन क्रिकेटर यूपी
की सीनियर महिला टीम में
मुकेश उपाध्याय
आगरा। आगरा की तीन महिला खिलाड़ियों ने एक बार फिर शहर के क्रिकेट जगत को खुश का मौका दिया है।
शहर की तीन युवा क्रिकेटर क्षमा सिंह, तनु काला और राशि कनौजिया का चयन आज उत्तर प्रदेश की सीनियर टीम में हुआ है। चयनित टीम अपना पहला मुकाबला 31 अक्टूबर को कर्नाटक के विरुद्ध नागपुर में खेलेगी।
शहर की तीन युवा क्रिकेटर क्षमा सिंह, तनु काला और राशि कनौजिया का चयन आज उत्तर प्रदेश की सीनियर टीम में हुआ है। चयनित टीम अपना पहला मुकाबला 31 अक्टूबर को कर्नाटक के विरुद्ध नागपुर में खेलेगी।
तनु काला
तनु काला ऑर्थोडॉक्स लेफ्ट आर्म गेंदबाज और मध्यक्रम की बल्लेबाज है। तनु वर्तमान में आगरा रेलवे में डीआरएम ऑफिस में ऑपरेटिंग डिपार्टमेंट मैं कार्यरत हैं।
क्षमा सिंह
क्षमा सिंह मध्यम क्रम की बल्लेबाज और मध्यम तेज गति की गेंदबाज हैं। क्षमा सिंह पूर्व में भी भारतीय-ए टीम से बांग्लादेश और श्रीलंका का दौरा कर चुकी हैं। क्षमा वर्तमान में आगरा रेलवे डीआरएम ऑफिस में एसएनटी डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं।
राशि कनौजिया
राशि कनौजिया ऑर्थोडॉक्स लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं। राशि का चयन कुछ दिन पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट के प्रशिक्षण शिविर में किया गया था। राशि कनौजिया भी पूर्व में भारतीय महिला ए टीम की ओर से बांग्लादेश और श्रीलंका का दौरा कर चुकी हैं।
तीनों ही क्रिकेटर्स आगरा की प्रेरणास्रोत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हेमलता काला और मनोज कुशवाहा (Nis coach)से प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं। तीनों खिलाड़ियों के चयन पर आगरा के क्रिकेट जगत के सीनियर क्रिकेटर्स और विभिन्न एकेडमीज के प्रशिक्षकों ने खुशी जताई है।

0 Comments