अंडर-19 क्रिकेट कप में बेहतरीन प्रदर्शन

शिवेंद्र तोमर की तूफानी

 बल्लेबाजी से सोनेट क्रिकेट

 क्लब की शानदार जीत 

मुकेश उपाध्याय

आगरा। प्रथम अंडर-19 माधवराव सिंधिया स्मृति क्रिकेट कप में आज शुक्रवार को खेले गए मैच में शिवेंद्र तोमर की तूफानी बल्लेबाजी से सोनेट क्रिकेट क्लब ने फतेहाबाद क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से रौंद दिया।


श्री लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे टूर्नामेंट के इस मैच में टॉस फतेहाबाद क्रिकेट क्लब ने जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सोनेट के गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन की बदौलत फतेहाबाद की टीम केवल 112 रन ही बना सकी। मानवेंद्र ने 22 रनों का योगदान दिया। सोनट के गेंदबाज सूर्यांश मोर्केल और कृष्णा ठाकुर ने तीन-तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनेट क्रिकेट क्लब ने शिवेंद्र की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत एक विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाकर 9 विकेट से जीत हासिल कर ली।शिवेंद्र तोमर ने 53 बॉल में नाबाद 85 रन बनाए। शिवेंद्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस अवसर पर प्रवीण कुमार, पंकज यादव मनोज कुमार यादव, सत्येंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments