फाइनल मुकाबलों में दिखाई दी
टीमों के बीच जोरदार टक्कर
अंतर विद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता की विजेता टीमों के खिलाड़ी अपनी ट्रॉफी के साथ। पीछे हैं अतिथि गण। |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा, आगरा पर खेली गई 24वीं स्वर्गीय संजीव तोमर मेमोरियल अन्तर विद्यालयी बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता बालिका वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) ने और बालक वर्ग में गायत्री पब्लिक स्कूल ने जीत ली है।
आज सोमवार को टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले खेले गए। इससे पूर्व खिताबी मुकाबलों का शुभारंभ मेजबान विद्यालय होली पब्लिक स्कूल के चयेरमैन संजय तोमर नेे मुख्य अतिथि उ.प्र.अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्य मन्त्री) अशफाक सैफी और अर्जुन अवॉर्डी एवं पूर्व ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी जगवीर सिंह के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
सर्वप्रथम बालिका वर्ग का खिताबी मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल और गायत्री पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया, इसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल विजेता रहा। गायत्री पब्लिक स्कूल की टीम उपविजेता रही। सेंट कॉनरेड्स की टीम तीसरे स्थान पर रही।
बालक वर्ग का फाइनल गायत्री पब्लिक स्कूल और केंद्रीय विद्यालय-वन के बीच खेला गया, जिसमें गायत्री पब्लिक स्कूल चैंपियन बना। केवि वन उपविजेता रहा। तृतीय स्थान सेण्ट कॉनरेड्स स्कूल ने प्राप्त किया। बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्राफी गायत्री पब्लिक स्कूल के भूपेश सिंह को दी गई। बालिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी डीपीएस की प्रार्थना को घोषित किया गया। विजेताओं को पुरस्कार संजय तोमर और शम्मी तोमर ने प्रदान किए।
निर्णायक की भूमिका हरेन्द्र प्रताप शर्मा, कुलदीप सिंह, सचिन दत्त जोशी, शैलेन्द्र सोनी, राहुल सक्सेना, दीपक कुशवाह, आषीष वर्मा तथा आलोक अयन्त राना ने निभाई। समापन समारोह का संचालन गौरव नौहवार ने किया धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. गरिमा यादव ने किया। इस मौके पर बोस्टन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर पृथ्वी चाहर, आगरा जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव डॉ. हरी सिंह यादव, जॉइंट सेक्रेटरी रीनेश मित्तल, एमएस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजपाल सोलंकी, आरएस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर वीके यादव और होली पब्लिक स्कूल के उपप्रधानचार्य समरजीत सिंह नन्दा उपस्थित रहे।
0 Comments