मिनी मैराथन में दौड़ेंगे हर
आयु वर्ग के हजारों लोग
- 21 से 24 नवंबर तक दर्जन भर से ज्यादा खेल स्पर्धाएं आयोजित होंगी
- केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल के निर्देशन में जुट रहा आगरा
उपस्थित लोगों को विभिन्न खेल स्पर्धाओं और आयोजन से संबंधित अन्य जानकारी देते जिला ओलंपिक एसोसिएशन, आगरा के सचिव राहुल पालीवाल। |
कार्यक्रम के संबंध में आयोजित बैठक में मौजूद विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि। |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। केंद्रीय विधि व न्याय राज्य मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल के निर्देशन में होने जा रही सांसद खेल स्पर्धा इतिहास रचने की ओर बढ़ रही है। इस स्पर्धा को लेकर शहर भर के लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। जो लोग सीधे तौर पर खेलों से जुड़े हुए हैं, वह तो इसमें भागीदारी कर ही रहे है। दूसरी ओर शहर भर की सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, शिक्षण व स्वयंसेवी संस्थाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी रहेगी।
खेल स्पर्धा के लिये प्रविष्टि की अंतिम तिथि 18 नवम्बर रखी गई है। करीब 14 खेलों का आयोजन 21 से 24 नवम्बर तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। इस आयोजन में मैराथन- रन फॉर ग्रीनरी, एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, मुक्केबाजी, वॉलीबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कुश्ती, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन, हैंडबॉल और निशानेबाजी की प्रतियोगिताएं होंगी। रन फॉर ग्रीनरी का आयोजन आगरा कालेज से स्टेडियम तक होना प्रस्तावित है।
प्रो. बघेल के निवास पर हुई विभिन्न संस्थाओं की वृहद बैठक में सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लेने का वायदा किया। सभी संस्थाओं के सदस्य 21 नवम्बर को सुबह होने वाली मिनी मैराथन रन फॉर ग्रीनरी में अपने बैनर व प्ले कार्ड लेकर शामिल होंगे। दौड़ के प्रारम्भ स्थल आगरा कालेज से लेकर स्टेडियम तक विभिन्न स्थलों पर धावकों के लिए पेयजल, चाय, जूस और मेडिकल की सुविधाएं भी रहेंगी। धावकों के लिए मार्ग में सेल्फी प्वॉइंट भी बनाये जायेंगे।
बैठक में बड़ी संख्या में पार्षद गण भी मौजूद थे। उन्होंने भी आयोजन में सहयोग का वायदा किया। रोटरी क्लब, लायन्स क्लब, स्कूलों की संस्था अफसा व नफ़सा, कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, सभी खेल संगठनों ने भी आयोजन में सहयोग का वायदा किया।
केंद्रीय मंत्री बघेल ने कहा कि मैराथन हर आयु वर्ग के पुरूष व महिलाएं भाग ले सकते हैं। अन्य खेलों की प्रतियोगिताएं भी ओपन वर्ग में होंगी। बघेल ने कहा कि सभी खेलों में प्रवेश निःशुल्क है और आयोजन के लिए भी किसी से कोई नकद राशि नहीं ली जा रही है।
बैठक में दिगम्बर धाकरे ने बताया कि मैराथन में कौमी एकता सद्भावना भी दिखाई देगी। जिला ओलंपिक संघ के सचिव राहुल पालीवाल ने पूरे आयोजन की जानकारी दी।
जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार व आकाशवाणी के निदेशक ने भी आयोजन में सहभागिता की घोषणा की। भाजयुमो के शैलू पण्डित ने कहा कि मैराथन के दौरान सुरक्षा में एक हजार कार्यकर्ताओं को लगाया जाएगा
बैठक में यह रहे मौजूद
आशीष अग्रवाल, हेमा जैन, आशीष पाराशर, राजू डेनियल, स्वीटी कालरा, नवीन प्रजापति, निष्ठा शर्मा, डॉ शिव कुमार, राजेश सोनकर, संजय तिवारी, रीनेश मित्तल, संजय अरोरा, सत्य प्रकाश गुप्ता, प्रमोद, शेरा भाई, राकेश जैन, श्यामवीर सिंह, सुषमा जैन, प्रदीप अग्रवाल, अमित ग्वाला, शरद चौहान, गौरव शर्मा, नवीन गौतम, डॉ हरि सिंह यादव, सुशील विभव, प्रद्युम्न चतुर्वेदी, संजय तोमर, डॉ गिरधर शर्मा, राहुल राज, एसवीएस राठौर, दिगम्बर धाकरे, शैलेन्द्र शर्मा, प्रांशु दुबे, मलकीत सिंह, प्रतिभा जिंदल, पार्षद शरद चौहान, संजय राय।
0 Comments