आईसीसी ने जारी किया एक
वीडियो, खूब हो रहा वायरल
टी-20 वर्ल्ड कप जीत का जश्न मनाते ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ( फोटो आईसीसी टि्वटर हैंडल से साभार ) |
न्यूज़ स्ट्रोक
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने रविवार रात दुबई में न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया। जीत के बाद जश्न हुआ, जमकर जश्न हुआ। खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में जाकर खूब नाचे। ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जश्न मनाते हुए। आज आईसीसी एक वीडियो जारी किया है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मनाते हुए जूते में बीयर डाल कर पीते हैं। आईसीसी के इस वीडियो में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के हीरो रहे मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस जूते में बीयर डालकर पीते नजर आ रहे हैं।
देखें वीडियो
How's your Monday going? 😅#T20WorldCup pic.twitter.com/Fdaf0rxUiV
— ICC (@ICC) November 15, 2021
गौरतलब है कि मिशेल मार्श (50 गेंदों में नाबाद 77 रन) की नाबाद पारी और डेविड वार्नर (38 गेंदों में 53 रन) के अहम अर्धशतक के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पुरुष टी20 विश्व कप की पहली ट्रॉफी जीती। दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से जीत दर्ज की। 173 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सात गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर : 20 ओवर में न्यूजीलैंड 172/4 (केन विलियम्सन 85, मार्टिन गप्टिल 28, जोश हेजलवुड 3-16, एडम जम्पा 1-26) ऑस्ट्रेलिया से 18.5 ओवर में 173/2 पर आठ विकेट से हार गए (मिशेल मार्श 77 नाबाद डेविड वार्नर 53, ट्रेंट बोल्ट 2-6)।
0 Comments