प्रतिभावान लेकिन साधनहीन
लड़कों को नि:शुल्क प्रशिक्षण
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। अगर आप में है तेज गेंदबाजी करने का दमखम तो आइए दयालबाग आगरा स्थित कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी। कॉस्मॉस एकेडमी एक नई पहल करने जा रही है। यह पहल उन क्रिकेटर्स के लिए है जिनमें तेज गेंद फेंकने का हुनर तो है लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण बहुत सही दिशा और दशा में आगे नहीं बढ़ पा रहे।
खेल के अनुरूप टेक्निक नहीं बन पा रही और उनका टैलेंट दम तोड़ रहा है। एकेडमी के कोच फिरोज खान और द्रवित शर्मा ने बताया कि ऐसे खिलाड़ियों के लिए कॉस्मॉस एकेडमी नि:शुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था करेगी। इसके लिए एकेडमी एक चयन ट्रायल आयोजित करने जा रही है।
ट्रायल रविवार 28 नवम्बर को प्रातः 9 बजे से एकेडमी के ग्राउंड पर शुरू होंगे। ट्रायल के बाद प्रतिभावान तेज गेंदबाजों को चुना जाएगा। इन चयनित खिलाड़ियों को फिर नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाएगा। ट्रायल देने के लिए क्रिकेटरों की आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। ट्रायल की अधिक जानकारी के लिये मोबाइल नंबर 7017334600, 8273880368 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
0 Comments