Image

क्विज और गायन में स्टूडेंट्स ने किया प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन

एचपीएस फिएस्टा के दूसरे दिन

हार-जीत के बीच कड़ा संघर्ष

एचपीएस फिएस्टा के दूसरे दिन के कार्यक्रमों के विजेता प्रतिभागी अपनी ट्रॉफी के साथ। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक )

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। सेक्टर चार स्थित होली पब्लिक जूनियर कॉलेज मे एचपीएस फिएस्टा के दूसरे दिन के प्रोग्राम की शुरुआत बड़े ही सुरमयी अंदाज और ज्ञानवर्धक प्रतिस्पर्धा से हुई। इसके अंतर्गत आईटी क्विज एवं  एकल तथा समूह गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ आयोजन के निर्णायक जज प्रदीप चौहान और कमलप्रीत सिंह, स्कूल चेयरमैन संजय तोमर, डायरेक्टर शम्मी तोमर, को-डायरेक्टर शिविका तोमर के साथ स्कूल प्रधानाचार्या सोनिका चौहान एवं मोनिका सैनी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण  एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
आईटी क्विज जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर होली पब्लिक जूनियर कॉलेज कि कक्षा पांचवी के मयंक सिंह एवं दुर्गेश शर्मा, द्वितीय स्थान पर होली पब्लिक गर्ल्स स्कूल की निशिता वर्मा एवं कीर्ति गुप्ता और तृतीय स्थान पर दक्ष बंसल एवं शिवांश अग्रवाल रहे। सीनियर वर्ग में होली पब्लिक गर्ल्स स्कूल की एनी रावत और अंशिका प्रथम,  द्वितीय गरिमा खेरा और पृथ्वी राज, तृतीय होली पब्लिक स्कूल सिकन्दरा के जाह्नवी चौहान,आराध्य कुमार।
 प्रथम एकल गायन प्रतियोगिता में होली पब्लिक जूनियर कॉलेज की देवांजना प्रथम, होली पब्लिक जूनियर हाई स्कूल की आरोही दीक्षित द्वितीय, होली पब्लिक प्राइमरी  स्कूल के आराध्य यादव तृतीय रहे। वहीं जूनियर वर्ग में होली पब्लिक किड्स के चिराग प्रथम, होली पब्लिक सिकन्दरा की  यशवी यादव द्वितीय, होली पब्लिक जूनियर हाईस्कूल की कीर्ति कुशवाह तृतीय रहे। सीनियर वर्ग में होली पब्लिक स्कूल सिकन्दरा गर्वित सिंह प्रथम, होली पब्लिक जूनियर कॉलेज की तनीषा विस्वा द्वितीय, होली पब्लिक जूनियर हाई स्कूल की प्रेयशी चौहान तृतीय स्थान पर रहीं।
वहीं सब जूनियर समूह गायन प्रतियोगिता में होली पब्लिक प्राइमरी स्कूल पहले, होली पब्लिक जूनियर कॉलेज दूसरे  और होली पब्लिक जूनियर हाई स्कूल तीसरे स्थान पर रहे।जूनियर वर्ग में होली पब्लिक किड्स स्कूल पहले,  होली पब्लिक जूनियर कॉलेज दूसरे और होली पब्लिक जूनियर हाईस्कूल तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में होली पब्लिक स्कूल सिकन्दरा ने पहला, होली पब्लिक जूनियर कॉलेज ने दूसरा और  होली पब्लिक जूनियर हाईस्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्या सोनिका चौहान ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नवीन शर्मा एवं अनामिका सिंह ने किया। फिएस्टा की कोऑर्डिनेटर शिविका तोमर ने बताया कि कल 19 नवंबर को होली पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में इंग्लिश एवं हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments