Image

प्रिल्यूड में छात्रों ने किया शबद पाठ, गूंजा एक ओंकार महामंत्र

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में गुरु

नानक जयंती पर प्रार्थना सभा


 प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में आज गुरु नानक जयंती के पावन पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते बच्चे एवं अन्य।


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में आज शुक्रवार को गुरुनानक देव की जयंती के पावन पर्व पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम का शुभारंभ कृतमान सिंह एवं अनुष्का जय उपाध्याय द्वारा सभी का स्वागत एवं अभिनंदन के साथ हुआ।  इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डाॅ. सुशील गुप्ता, श्याम बंसल तथा प्राचार्या याचना चावला ने गुरुनानक देव जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कक्षा आठ की अनन्या त्रिवेदी ने गुरुनानक देव जयंती की महत्ता का वर्णन किया। विद्यालय के शिक्षक समूह द्वारा किए गए शबद पाठ ने सभी का मन मोह लिया। कक्षा छह के छात्र जयंत चौधरी ने सभी को गुरुनानक देव की मुख्य तीन शिक्षाओं से अवगत कराया। कक्षा यू केजी के छात्र प्रियांश कल्याणी ने  'एक ओंकार ' मूलमंत्र के उच्चारण से सारे वातावरण को पवित्र कर दिया। इस अवसर पर छात्रों ने गुरुनानक देव जी की सीखों पर आधारित दृश्य नाटिका प्रस्तुत की।
डाॅ. सुशील  गुप्ता व श्री श्याम बंसल ने आशीर्वचन देते हुए सभी बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की तथा उन्हें अनुशासन, परिश्रम, सत्य के मार्ग पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या याचना चावला ने बच्चों को आशीष देते हुए गुरुनानक देव जी के आदर्शों को मानने व अपने बड़ों का आदर करने के लिए कहा। अंत में विद्यालय के शिक्षक  नरेश कुमार ने सिख धर्म की मुख्य बातों को बताते हुए बहुत ही प्रभावशाली ढंग से कार्यक्रम का समापन किया गया। समस्त विद्यालय परिवार को कड़ाह प्रसाद वितरित किया गया।

Post a Comment

0 Comments