विपिन अवस्थी एकेडमी आगरा
को 119 रन के अंतर से हराया
आरआर क्रिकेट एकेडमी के ऑल राउंडर अनिकेत सिंह को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान करती समाजसेवी सुजाता जैसवाल। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक ) |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। डॉ. राम अवतार शर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप में शुक्रवार को खेले गए मैच में आरआर क्रिकेट एकेडमी फिरोजाबाद ने अनिकेत सिंह और सकुल शाक्य के दमदार खेल की बदौलत विपिन अवस्थी क्रिकेट एकेडमी आगरा को 119 रन से हरा दिया।
जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी दयालबाग के ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में आरआर क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी की और 44.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 234 रन बनाए। टीम के लिए अनुज कुमार ने 82 गेंद में 69 रन बनाए जिसमें 7 चौके शामिल हैं। अनिकेत सिंह ने 51 गेंद में 57 रन बटोरे , इसमें छह चौके और एक छक्का शामिल है। बॉबी यादव ने 48 और मोहित सिंह ने 29 रन की पारी खेली।
विपिन अवस्थी क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए शशांक पाल ने तीन, अखिल सिकरवार ने दो विकेट लिए।
जवाब में जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विपिन अवस्थी क्रिकेट एकेडमी की टीम 29.5 ओवर में 115 रन ही बना सकी। टीम के लिए अमन ने 67 गेंद में 50 रन बनाए। भूपेंद्र बघेल ने 31 और कप्तान ऋषभ अवस्थी ने 14 रन का योगदान दिया। आरआर क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सकुल शाक्य ने 9 रन देकर पांच विकेट लिए। अनिकेत सिंह ने तीन विकेट लिये।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनिकेत सिंह को समाजसेवी सुजाता जैसवाल ने प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग की असीम पाल बाबुल ने। इस अवसर पर केशव अग्रवाल, देवेश जैसवाल, अभिजीत ढिल्लन, तजिंदर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments