सांसद खेल स्पर्धा में रेसलर
बबीता फोगाट रहीं चर्चा में
-वुशू में बबिता, पूनम, प्राची, कुमकुम
और आदित्य ने जीते स्वर्ण पदक
न्यूज़ स्ट्रोक
टेबल टेनिस
टेबल टेनिस में महिला एकल वर्ग और युगल का दोहरा खिताब जीतने वाली श्रेया गोयल (बाएं ), दाहिनी ओर हृदयांशी झा हैं, जिन्होंने श्रेया के साथ युगल खिताब जीता। |
टेबल टेनिस में पुरुष एकल वर्ग का खिताब अंकुर कपूर ने सुब्रतराज वर्मा को 3-0 से हराकर जीता। महिला एकल में श्रेया गोयल ने हृदयांशी झा को 3-1 से हराकर चैंपियन बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। पुरुष युगल वर्ग का खिताब आशुतोष व गौरव की जोड़ी ने शिवम व गर्ग ऋषि की जोड़ी को 3-0 से हराकर जीता। महिला युगल का खिताब श्रेया गोयल व हृदयांशी की जोड़ी ने श्रेया अग्रवाल व वान्या बंसल को 3-0 से हराकर जीता। मैचों का संचालन डा.अल्का शर्मा और सहयोगियों ने किया।
वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता के 49 किलो भार वर्ग के विजेता राहुल वेट उठाते हुए। |
वेटलिफ्टिंग पुरुष वर्ग- 49 किग्रा में राहुल, 55 किग्रा वर्ग में नवीनदीप, 61 किग्रा वर्ग में राज, 73 किग्रा वर्ग में मयंक विजेता रहे।महिला वर्ग-45 किग्रा में रवीना, 49 किग्रा वर्ग में सोनाली, 55 किग्रा वर्ग में नेहा विजेता बनीं। निर्णायकों में पवन, भारत, दीपक, एस.किरन, हरदीप सिंह, गौरव, हरीश व अभिषेक रहे। स्पर्धा का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. डी.बी.शर्मा, मधु बघेल, निर्मला दीक्षित, विंग कमाण्डर विनायक शर्मा ने किया। संचालन सुधीर नरायन ने किया।
खो-खो
पुरुष वर्ग में सैन्ट फ्रान्सिस ने यू.के.एकेडमी को 20-12 से हराकर और सेंट एन्ड्रूज ने एसएस कॉन्वेंट को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनायी। महिला वर्ग में सेंट फ्रान्सिस ने मांगलिक शिक्षा केन्द्र को एक इनिंग व 04 अंक से हराकर और सेन्ट कॉनरेड ने यू.के.एकेडमी को 5-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मैचों का संचालन पवन सिंह ने किया।
वुशू
बालिका वर्ग में बबिता, पूनम, प्राची, कुमकुम ने और बालक वर्ग में आदित्य ने स्वर्ण पदक जीते।
एथलेटिक्स
200 मीटर दौड़ महिला वर्ग में पल्लवी विजेता रहीं। लम्बी कूद पुरुष वर्ग में यशपाल, महिला वर्ग में करिश्मा ने बाजी मारी। 400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में विष्णु महेश, महिला वर्ग में शिवानी विजेता रहे।
हैंडबॉल
पुरुष वर्ग में आर.बी.एस.इण्टर कालेज ने मांगलिक क्लब को 19-16 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। एम.डी.क्लब ने जी.एल.ए.को 14-04 से हराया। महिला वर्ग में मांगलिक क्लब ने स्काई इंस्टीटयूट को 07-02 से हराया। आगरा क्लब ने बैकुण्ठी देवी को 07-01 से हराया। निर्णायकों में हरीश कुमार भुवनेश यादव, राकेश बेदी, राजीव वर्मा, राजीव शर्मा, नीलम, दिलशाद, ललित, राजेश व नीरज शामिल रहे।
मुक्केबाजी
मनोज राजपूत, सनी, सत्यम, सिद्धार्थ, योगेश, हिमांशु, मनोज, हरवीर ने बालक वर्ग के सेमी फाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग में सीमा दीक्षा, वन्दना, सोनम, कल्पना और बबीता ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
कुश्ती
60 किग्रा पुरुष वर्ग में उमेश, अर्जुन, राहुल, अमरदीप, सिद्धार्थ, सौरभ, अजीत कुमार व आकाश से सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे। 80 किलोग्राम में रामगोपाल व आतिफ ने फाइनल राउण्ड में जगह बनाई। 45 किग्रा में अभिषेक, ध्रुव, नैतिक, रवि, अभिषेक, विकास व सोहिल खान ने अगले दौर में प्रवेश किया।
कबड्डी
पुरुष वर्ग में स्टेडियम ए ने वीएस मेमोरियल को 36-15 से हराकर और जॉन मिल्टन स्कूल ने बी.एस.एकेडमी को 16-24 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
बास्केटबॉल
पुरुष वर्ग में गायत्री पब्लिक ने ब्रदर्स क्लब को 46-35 से, पुलिस क्लब ने स्टेडियम 30-23 से, बाहुबली क्लब ने वालर क्लब को 30-16 से और आर्मी व्याज ने सैन्ट कानरेड को 49-38 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। महिला वर्ग में आगरा कैन्ट क्लब ने पायो नियर को 24-03 से, पैट्रीक क्लब ने डी.पी.एस.को 19-11 से, गायत्री ने स्पोर्टस विसिल को 19-09 से व सैन्ट कानरेड ने ए.पी.एस. को 10-0 से हराया।
हॉकी
महिला वर्ग में भगवती जैन की टीम ने कैन्ट इण्टर कालेज को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बनायी। एकमात्र गोल निशा ने किया। इसके अलावा स्टेडियम इलेवन ने कृष्णा कालेज को 4-0 से हराकर फाइनल में जगह बनायी। शिक्षा, पूजा, प्रगति व कृति झा ने गोल किये। पुरुष वर्ग में ओम गार्डन क्लब ने आर्मी इलेवन को 4-0 से हराकर फाइनल में जगह बनायी। अभिषेक, मनीष, अजय व नितिन ने गोल किये। मैचों का संचालन संजय गौतम, राजीव सोई, अमिताभ गौतम, मांहम्मद खलील ने किया।
1 Comments
खेलों को भाड़ावा देने के लिए बहुत ही सराहनीय प्रयास किया जा रहा है आपके द्वारा बहुत बहुत शुक्रिया
ReplyDelete