अभि अग्निहोत्री का शतक
131 रन से टीम ने जीता मैच
 |
अभि अग्निहोत्री को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान करते राजीव गर्ग। (फोटो न्यूज़ स्ट्रोक) |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। डॉ. राम अवतार शर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप में शनिवार को स्टार्लेट्स क्रिकेट एकेडमी ने अभि अग्निहोत्री के शानदार शतक की बदौलत जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी को 131 रन के विशाल अंतर से हरा दिया।
दयालबाग स्थित जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में स्टार्लेट्स क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 292 रन का स्कोर खड़ा किया। यह इस टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोर भी है। टीम के लिए अभि अग्निहोत्री ने 112 गेंद में 113 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। इसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे। मधुर तिवारी ने 71 गेंद में 67 रन बनाए। इसमें तीन चौके और 4 छक्के शामिल रहे। जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंशुल ठाकुर ने दो विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी की टीम 39.1 ओवर में 161 रन बनाकर आउट हो गई। टीम के लिए सक्षम जैसवाल ने सर्वाधिक 55 रन बनाए। स्टार्लेट्स एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभि अग्निहोत्री ने 40 रन देकर चार विकेट और गौरव सिंह ने 11 रन देकर तीन विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार अभि अग्निहोत्री को राजीव गर्ग ने प्रदान किया।
 |
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ करते अखिल भारतीय शिक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक )
|
इससे पूर्व मैच का शुभारंभ अखिल भारतीय शिक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आगरा की जिस तरीके से पूरे विश्व पटल पर ख्याति है, उस हिसाब से आगरा में भी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम होना चाहिए। आगरा ने देश को बहुत होनहार प्रतिभाएं दी हैं। दीपक चाहर, राहुल चाहर, पूनम यादव, दीप्ति शर्मा जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर देश को दिए हैं।
 |
डॉ सुमंत गुप्ता और प्रधान महासचिव विनय अग्रवाल का स्वागत करते तजिंदर सिंह। साथ हैं आशुतोष वार्ष्णेय, तजिंदर सिंह और केशव अग्रवाल। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक ) |
इस अवसर पर प्रधान महासचिव विनय अग्रवाल, आशुतोष वार्ष्णेय, बलदेव भटनागर, देवेश जैसवाल, गोल्डी खान, केशव अग्रवाल, तजिंदर सिंह, अभिजीत ढिल्लन मौजूद रहे।
0 Comments