सांसद खेल स्पर्धा के दूसरे दिन
12 खेलों में रोचक मैच खेले
एकलव्य स्टेडियम के टेबल टेनिस हॉल में खेलकर मैचों का उद्घाटन करते केंद्रीय विधि व न्याय राज्य मंत्री प्रो. एसपी बघेल। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक ) |
आगरा। केंद्रीय विधि व न्याय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल के निर्देशन में चल रही चार दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा के दूसरे दिन का आकर्षण पूर्व ओलिम्पियन व अर्जुन पुरस्कार विजेता एमपी सिंह के नाम रहा। नोएडा से विशेष रूप से सपरिवार आये एमपी सिंह को अपने बीच पाकर स्टेडियम में मौजूद हजारों खिलाड़ी आह्लादित थे।केंद्रीय मंत्री बघेल और उनकी पत्नी मधु बघेल ने उनकी अगवानी की। इस दौरान आगरा विश्विद्यालय के पूर्व क्रीड़ाधिकारी 88 वर्षीय मनमोहन अस्थाना भी विशेष रूप से उपस्थित थे। एमपी सिंह और उनकी पत्नी ने स्टेडियम में चल रहे लगभग हर खेल के खिलाड़ियों के पास पहुंच कर उनकी हौसला अफजाई की।
हॉकी मैचों के शुभारंभ के मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते मुख्य अतिथि ओलंपियन एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ी एमपी सिंह। |
हॉकी सचिव संजय गौतम ने अतिथियों का खिलाड़ियों से परिचय कराया। राजीव सोई ने उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। स्वागत करने वालों में हरिसिंह यादव, सुधीर नारायण, मधु बघेल नीलू धाकरे, रीनेश मित्तल, प्रांशु दुबे, गौरव शर्मा, नवीन गौतम अजय चौहान, खलील अहमद समेत अनेक लोग शामिल थे। केन्द्रीय मंत्री बघेल ने मनमोहन अस्थाना को भी सम्मानित किया।
दूसरे दिन 12 खेलों में मुकाबले हुए। टेबल टेनिस के मुकाबले फाइनल दौर में पहुंच गए। अन्य खेलों में भी कड़ा संघर्ष देखने को मिला। केंद्रीय मंत्री बघेल ने स्वयं भी कई खेलों में हाथ आजमाया।
सांसद खेल स्पर्धा के अर्न्तगत दूसरे दिन के परिणाम
हैण्डबाल
पुलिस क्लब, आरबीएस इण्टर कालेज, जीएलए क्लब, आरबीएस कालेज, ऐरो क्लब विजयी रहे।
टेबल टेनिस
पुरुष वर्ग से सुब्रत और गौरव फाइनल में। पुरुष युगल में विशाल-सौरभ, सुब्रत-श्रीधर, आशुतोष-गौरव सेमीफाइनल में।
एथलेटिक्स
भाला फेंक के महिला वर्ग में बबीता सिंह, पुरुष वर्ग में पुनीत, 1500 मीटर दौड़ महिला वर्ग में शिवानी, पुरुष वर्ग में विवेक विजेता रहे।
हॉकी
पहले मैच में ओम क्लब स्टेडियम रेड को 11-01 से हराया। दूसरे मैच में आर्मी 11 ने आर्या क्लब को 2-0 से हराया। बालिकाओं के बीच हुए तीसरे मैच में कैन्ट इण्टर कालेज ने छलेसर को 07-02 से हराया। बालकों में फ्रेन्डस क्लब ने कृष्णा कालेज को 06-01 से हराया।
शूटिंग
एयर पिस्टल ओपन मैन आदित्य चौहान प्रथम, शिवम द्वितीय व शिवम शर्मा तृतीय स्थान पर चल रहे हैं। महिलाओं में तृप्ति प्रथम और वैष्णवी द्वितीय स्थान पर चल रही हैं। ओपन राइफल पुरुष में वंश प्रथम, यश द्वितीय, अक्षत तृतीय स्थान पर हैं। महिलाओं में परी प्रथम और कृति द्वितीय स्थान पर चल रही हैं।
कबड्डी
आज के मैचों में महिला वर्ग में स्टेडियम आगरा और किशन सिंह ने फाइनल में जगह बनाई। पुरुष वर्ग में वी.एस.एकेडमी, शुभ स्पोर्ट्स, स्टेडियम बी, स्टेडियम सी, खन्दौली, चौधरी एकेडमी, वी.एस.मैमोरियल, जिम कबडडी ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
खो-खो
बालक वर्ग में आर्मी क्लब, एसएस क्लब, मांगलिक शिक्षा केन्द्र, यू.के.स्पोर्टस एकेडमी, एपीएस अरतोनी, एपीएस विजय नगर, सेंट एन्ड्रूज, एसएस कॉन्वेंट व सेन्ट फ्रासिस ने विजय दर्ज की। बालिकाओं में एसएस कॉन्वेंट , वीडीकेएमवी, यू.के.स्पोर्टस, सरेहा स्कूल, मांगलिक स्कूल, सैन्ट फ्रान्सिस, सैन्ट कानरेड ने जीत दर्ज की।
बाक्सिंग
बॉक्सिंग के 40 मैच खेले गये। कुल 145 प्रतियोगियों ने भाग लिया हैं। अगले दौर में पहुंचने वाले मुक्केबाजों में सात्विक प्रजापति, दुष्यंत बघेल, सनी गौतम, ध्रुव, सत्यम, सुयान्श, हिमांशू, विशाल, मनोज, शिवम, यश, हरवीर, मनोज राजपूत, सोनम, दीक्षा, व वन्दना रहे।
वुशू
कुल 190 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पहले दिन आरके क्लब, शक्ति मार्शल आर्ट क्लब, होली पब्लिक स्कूल, शिवालिक पब्लिक स्कूल, शिवालिक कैंब्रिज कॉलेज, सैंट पैट्रिक, बी एस ग्लोबल एकेडमी, एंड सेंट वी एस पब्लिक स्कूल , हिलमैन पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने अपने अपने चक्रों में बढ़त बनाई।
वॉलीबॉल
महिला वर्ग में जलेसर, एपीएस विजय नगर, सैन्ट फ्रान्सिस ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मैचों के मुख्य अतिथि अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट कोच के.के.शर्मा थे। पुरुष वर्ग में शैलेन्द्र सिंह टीम, सैन्ट जोन्स क्लब, जगत फाउन्डेशन क्लब ने अगले दौर में प्रवेश किया।
बास्केटबॉल
महिला वर्ग में डीपीएस, प्रिल्यूड स्कूल, कैंट , सेंट पीटर, गायत्री पब्लिक ने अगले दौर में प्रवेश किया। पुरुष वर्ग में स्टेडियम टीम, पुलिस क्लब और सैन्ट कोनरेड की टीमें विजयी रही।
बैडमिन्टन
आज के मैचों में अर्थव रावत, प्रांजल पुरी, शिवम, सौरभ, हर्ष, नमन, तन्मय, सागर, प्रखर, विवेक, अभय, आर्यन, शिवम, रूद्र, हर्ष, अभिषेक, मंयक व राजीव ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए।
0 Comments