राज्य स्तरीय टेबल टेनिस में
आगरा ने फिर किया धमाल
-स्टैग पैंथर्स एकेडमी की प्रशिक्षु खिलाड़ी हैं वर्तिका भारत
- दिशा टीटी एकेडमी के प्रशिक्षु खिलाड़ी हैं मौलिक चतुर्वेदी
- वर्तिका यूथ वर्ग, सुहानी अग्रवाल कैडेट में तीसरे स्थान पर
वर्तिका भारत मौलिक चतुर्वेदी सुहानी अग्रवाल |
मुकेश उपाध्याय (न्यूज़ स्ट्रोक)
आगरा। आगरा के टेबल-टेनिस खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपनी चमक बिखेरी है। गाजियाबाद में 11 से 14 नवंबर तक हुई शहीद भगत सिंह द्वितीय यूपी स्टेट रैंकिंग चैंपियनशिप में कई आयुवर्गों में विजेता व उपविजेता बनने का कारनामा किया है। स्टैग पैंथर्स टीटी एकेडमी की प्रशिक्षु वर्तिका भारत महिला वर्ग में स्टेट चैंपियन बनी हैं। दिशा टीटी एकेडमी के प्रशिक्षु मौलिक चतुर्वेदी जूनियर वर्ग में उपविजेता बने।
आगरा टेबल-टेनिस संघ की सचिव अलका शर्मा ने बताया कि चैंपियनशिप के महिला वर्ग में स्टैग पैंथर्स एकेडमी की वर्तिका भारत ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए महिला वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में वर्तिका ने मुरादाबाद की सुहाना को कड़े संघर्ष में 3-2 से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। राज्य स्तर पर आगरा से कोई भी खिलाड़ी लंबे समय बाद महिला वर्ग में चैंपियन बनी है। वर्तिका ने यूथ वर्ग में भी तीसरा स्थान प्राप्त किया।
दिशा टीटी एकेडमी के मौलिक चतुर्वेदी जूनियर वर्ग के फाइनल में पहुंचे। फाइनल में मौलिक को गाजियाबाद के प्रथम रैना से हारकर उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में मौलिक ने आगरा के श्री सारस्वत को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में मौलिक ने गाजियाबाद के मनन मिगलानी को 3-2 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया था। इस वर्ष किसी भी वर्ग के फाइनल में पहुंचने वाले बालक वर्ग से मौलिक पहले खिलाड़ी हैं।
इसके अलावा स्टैग पैंथर्स एकेडमी की सुहानी अग्रवाल ने कैडेट वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। सुहानी ने जूनियर वर्ग में क्वार्टर फाइनल, स्वरित गर्ग ने कैडट वर्ग में क्वार्टर फाइनल, श्री सारस्वत ने जूनियर वर्ग में क्वार्टर फाइनल और सौरभ पोद्दार ने पुरुष वर्ग में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया।
शानदार प्रदर्शन करने वाले आगरा के इन खिलाड़ियों और इनके कोच सौरभ पोद्दार तथा सुदर्शन प्रभाकर को जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश कौशल और सचिव अलका शर्मा ने बधाई दी।
0 Comments