🏏तीन रन देकर लिए चार विकेट, टीम को दिलाई शानदार जीत
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 19 जनवरी। सक्षम डावर मेमोरियल मल्टीडेज क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन साढ़े 12 वर्षीय कार्तिकेय वार्ष्णेय ने कमाल की गेंदबाजी (5.5 ओवर में तीन रन देकर चार विकेट ) करते हुए अपनी टीम पेप्पर्स कैफे को 139 रन के बड़े अंतर से जीत दिला दी। 309 रन की चुनौती का पीछा करते हुए श्रीनाथ ओर्नामेंट्स की पारी 169 रन पर ही सिमट गई।
आगरा, 19 जनवरी। सक्षम डावर मेमोरियल मल्टीडेज क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन साढ़े 12 वर्षीय कार्तिकेय वार्ष्णेय ने कमाल की गेंदबाजी (5.5 ओवर में तीन रन देकर चार विकेट ) करते हुए अपनी टीम पेप्पर्स कैफे को 139 रन के बड़े अंतर से जीत दिला दी। 309 रन की चुनौती का पीछा करते हुए श्रीनाथ ओर्नामेंट्स की पारी 169 रन पर ही सिमट गई।
दयालबाग स्थित जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले जा रहे इस दो दिवसीय मैच के पहले दिन पेप्पर्स कैफे ने कल अपनी पारी नौ विकेट पर 308 रन बनाकर घोषित कर दी थी। इसमें कप्तान और मध्य प्रदेश के पूर्व रणजी खिलाड़ी रवि यादव ने 117 रन और अमन चौधरी ने 59 रन बनाए थे। रेलवे के रणजी खिलाड़ी अक्षत पांडे ने 27 और दीपक राजपूत ने 24 रन का योगदान दिया था। वहीं श्रीनाथ ओर्नामेंट्स की ओर से स्पर्श जैन ने चार और धर्मेंद्र गुर्जर ने दो विकेट लिए। राहुल शर्मा ने एक विकेट लिया।
इसके बाद दिन का खेल समाप्त होने पर श्रीनाथ ओर्नामेंट्स एक विकेट पर 25 रन बना लिए थे। दूसरे दिन आज बुधवार को सबसे पहले धर्मेंद्र गुर्जर 33 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद श्रीनाथ ओर्नामेंट्स टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और कोई भी बल्लेबाज अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया। टीम के लिए श्यामसुंदर ने 33 रन और गुलशन चाहर ने 36 रन बनाए।
पेप्पर्स कैफे की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए कार्तिकेय ने 5.5 ओवर में 3 रन देकर चार विकेट लिए। इसमें रेलवे के रणजी खिलाड़ी राहुल शर्मा ( 11 रन), अंडर-19 तक के कैंप कर चुके सिद्दित तिवारी (20 रन ), अंडर-19 कैंप कर चुके अंशुल ठाकुर (00) के विकेट शामिल रहे। एक विकेट अमन बघेल का था, जिन्होंने 2 रन बनाए। दीपक राजपूत और विनय वर्मा ने दो-दो विकेट लिए। रवि यादव और जावेद शमीम को एक-एक विकेट मिला।
श्रीनाथ ओर्नामेंट्स की टीम में इसके अलावा धर्मेंद्र गुर्जर, श्यामसुंदर जैसे सीनियर खिलाड़ी एवं अंडर- 16 बोर्ड ट्रॉफी और एनसीए कैंप कर चुके स्पर्श जैन भी शामिल हैं।बहराल कार्तिकेय वार्ष्णेय ने सभी चारों टीमों में सबसे छोटा खिलाड़ी होने के बावजूद शानदार गेंदबाजी कर अपने सुनहरे भविष्य के संकेत तो दे ही दिए हैं।
रवि यादव को मैन ऑफ द मैच और कार्तिकेय वार्ष्णेय को फाइटर ऑफ द मैच घोषित किया गया। अंपायर थे अंकित मोहन और विशाल मोहन।
इस अवसर पर आशुतोष वार्ष्णेय, मुकेश राणा, तजिंदर सिंह, अभिजीत ढिल्लन, इदेश गोयल, देवेश जयसवाल आदि मौजूद रहे।
इसके बाद दिन का खेल समाप्त होने पर श्रीनाथ ओर्नामेंट्स एक विकेट पर 25 रन बना लिए थे। दूसरे दिन आज बुधवार को सबसे पहले धर्मेंद्र गुर्जर 33 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद श्रीनाथ ओर्नामेंट्स टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और कोई भी बल्लेबाज अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया। टीम के लिए श्यामसुंदर ने 33 रन और गुलशन चाहर ने 36 रन बनाए।
पेप्पर्स कैफे की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए कार्तिकेय ने 5.5 ओवर में 3 रन देकर चार विकेट लिए। इसमें रेलवे के रणजी खिलाड़ी राहुल शर्मा ( 11 रन), अंडर-19 तक के कैंप कर चुके सिद्दित तिवारी (20 रन ), अंडर-19 कैंप कर चुके अंशुल ठाकुर (00) के विकेट शामिल रहे। एक विकेट अमन बघेल का था, जिन्होंने 2 रन बनाए। दीपक राजपूत और विनय वर्मा ने दो-दो विकेट लिए। रवि यादव और जावेद शमीम को एक-एक विकेट मिला।
श्रीनाथ ओर्नामेंट्स की टीम में इसके अलावा धर्मेंद्र गुर्जर, श्यामसुंदर जैसे सीनियर खिलाड़ी एवं अंडर- 16 बोर्ड ट्रॉफी और एनसीए कैंप कर चुके स्पर्श जैन भी शामिल हैं।बहराल कार्तिकेय वार्ष्णेय ने सभी चारों टीमों में सबसे छोटा खिलाड़ी होने के बावजूद शानदार गेंदबाजी कर अपने सुनहरे भविष्य के संकेत तो दे ही दिए हैं।
रवि यादव को मैन ऑफ द मैच और कार्तिकेय वार्ष्णेय को फाइटर ऑफ द मैच घोषित किया गया। अंपायर थे अंकित मोहन और विशाल मोहन।
इस अवसर पर आशुतोष वार्ष्णेय, मुकेश राणा, तजिंदर सिंह, अभिजीत ढिल्लन, इदेश गोयल, देवेश जयसवाल आदि मौजूद रहे।
0 Comments