Image

कल से नहीं खुलेंगे स्कूल, 23 जनवरी तक बंद किए गए


कोरोना के बढ़ते मामलों से

सरकार के नए दिशा निर्देश



न्यूज़ स्ट्रोक
लखनऊ, 16 जनवरी। उत्तर प्रदेश में स्कूल अब कल से भी नहीं खुलेंगे। सरकार ने 23 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इससे पहले कोरोना संक्रमण से बच्चों को बचाने के लिए यूपी में 10वीं तक के स्कूलों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए गए थे।
कुछ अभिभावक लगातार यह पता करने में जुटे थे कि कल 17 तारीख से स्कूल खुलेंगे या नहीं। स्कूल प्रशासन भी इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहा था।  बहराल अब स्पष्ट हो गया है कि  कल से स्कूल नहीं खुल रहे। उत्तर प्रदेश में कोरोना और उसके नए वेरिंएट आमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए सूबे में 23 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए योगी सरकार लगातार आंकड़ों पर नजर बनाए हुए है।
प्रदेश में 24 घंटे में 15 हजार 795 कोरोना संक्रमितों के नए केस मिले हैं, जबकि इस अवधि में 5031 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 95 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, सूबे में ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट 1.89 फीसदी हो गई है। रिकवरी रेट घटकर 93.5% रह गई है।




Post a Comment

0 Comments