Image

पेंचक सिलाट में एसवी कॉलेज और आवासीय परिसर छात्र जीते

 
अंतर महाविद्यालयी पेंचक सिलाट प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए विश्वविद्यालय के अधिकारीगण और जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन की सचिव किरण कश्यप। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक )

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की अंतर महाविद्यालयी पेंचक सिलाट प्रतियोगिता बालिका वर्ग में एसवी कॉलेज अलीगढ़ ने जीती। वहीं बालक वर्ग में विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर के छात्र विजेता रहे।
 पेंचक सिलाट प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार किया गया है। प्रतियोगिता डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय पालीवाल पार्क परिसर में आयोजित की गई। इसमें अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, भोगांव, आगरा आदि जिलों के कॉलेजों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलसचिव संजीव कुमार सिंह ने किया। मुख्य अतिथि प्रो. यूसी शर्मा रहे।
 विश्व विद्यालय के खेल निदेशक बीडी शुक्ला ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में एसवी कॉलेज अलीगढ़ पहले और आगरा कॉलेज आगरा द्वितीय स्थान पर रहा। वहीं पुरुष वर्ग में विश्वविद्यालय की आवासीय परिसर ( छलेसर कैंपस) के छात्रों ने पहला स्थान प्राप्त किया। एसवी कॉलेज अलीगढ़ द्वितीय स्थान पर रहा।
विश्व विद्यालय खेलकूद परिषद के अध्यक्ष बृजेश रावत ने उम्मीद जाहिर की कि इस बार भी विश्वविद्यालय की टीम राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करेगी।
खेलों के समापन समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी एके सिंह ने की। मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय कॉलेज विकास परिषद के निदेशक प्रो. लवकुश मिश्रा एवं रूसा समन्वयक प्रो. संजय चौधरी रहे। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आई टीमों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार वितरित किए गए।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. आनंद टाइटलर और आयोजक के रूप में डॉ. निशात हुसैन रहे। खेलों के सुचारू संचालन में पेंचक सिलाट एसोसिएशन आगरा की सचिव किरण कश्यप का अहम योगदान रहा।
 विज्ञापन


इस मौके पर डॉ. शहनवाज खान अलीगढ़, विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव अजय गौतम अनूप कुमार पवन कुमार कैलाश बिंद डॉ गिरीश डॉ रणवीर डॉ राकेश कुमार फुजैल अहमद आदि मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments