Image

फेम के टेंट एंड डेकोरेशन प्रकोष्ठ का गठन, मुकेश चेयरमैन और पवन वाइस चेयरमैन बने

फेडरेशन ऑफ इण्डिया व्यापार मण्डल आगरा   (फेम ) के टेंट एंड डेकोरेशन प्रकोष्ठ के नवनियुक्त पदाधिकारी। साथ हैं फेम अध्यक्ष हरेश अग्रवाल एवं महामंत्री ब्रजेश पंडित।




न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 16 जनवरी । राज रॉयल गार्डन आवास विकास कॉलोनी आगरा पर आज रविवार को फेडरेशन ऑफ इण्डिया व्यापार मण्डल आगरा (फेम ) के द्वारा टेन्ट एवं डेकोरेशन प्रकोष्ठ का गठन किया गया। मुकेश निर्वानिया ( निर्वानिया टेंट हाउस) को चेयरमैन एवं पवन अग्रवाल को वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता फेम के अध्यक्ष हरेश अग्रवाल ने की। महामंत्री ब्रजेश पंडित ने बताया कि विभिन्न व्यवसायों की अलग अलग समस्याएं होती हैं। उन सब के समाधान के लिए अलग अलग प्रकोष्ठ की आवश्यकता होती है। इसी तरह अलग अलग व्यापारों के प्रकोष्ठ बनाये जाएंगे। 
मंच संचालन ब्रजेश पंडित ने किया।
कार्यक्रम में रविन्द्र अग्रवाल, विकास मोहन बंसल, मंगल सिंह धाकरे, विजय गोयल, पवन गुप्ता, पूरन चन्द वर्मा, मनोज खण्डेलवाल, विनीत गुप्ता, धर्मवीर कौशिक, दीप बघेल, रवि चौधरी, रूपेश अग्रवाल, चन्दन आदि की मौजूदगी भी अहम रही।

Post a Comment

0 Comments