खूबसूरत 'नागिन' ने लिए सात फेरे

अब मिसेज नाम्बियार बनीं

टीवी अभिनेत्री मौनी राय



न्यूज़ स्ट्रोक
नई दिल्ली, 27 जनवरी । बॉलीवुड अभिनेत्री और टीवी जगत की सबसे खूबसूरत नागिन मॉनी रॉय अब मिसेज नाम्बियार बन गईं हैं। बेहद ही खूबसूरत साउथ इंडियन ब्राइल बनी मॉनी ने अपने लॉग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार संग सात फेरे ले लिए। मौनी ने सूरज नंबियार के साथ आज दक्षिण भारतीय रीति रिवाज से गोवा में एक आलीशान लोकेशन पर शादी की।
मौनी और सूरज ने साउथ गोवा में मलयाली रीति-रिवाजों के साथ शादी कर ली है। ऐसा बताया जा रहा है कि मौनी और सूरज की शादी की दूसरी रस्म के रूप में आज शाम
बंगाली परंपराओं से शादी होगी।
खुद मौनी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटो शेयर की हैं। इन फोटो में सूरज-मौनी को मंगलसूत्र पहनाते नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में मौनी अपने पति को माला डाल रही हैं। मौनी ने इस दौरान व्हाइट और रेड बॉर्डर वाली साड़ी पहनी है, वहीं सूरज इंडियन ग्रूम लुक में कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं।
 फोटो: मोनी राय के इंस्टाग्राम अकाउंट से साभार 


इस शादी में टीवी जगत से कई कलाकार शामिल हुए। अर्जुन बिजलानी से लेकर मंदिरा बेदी तक एक्ट्रेस की शादी में शरीक हुए।मौनी रॉय के फैन्स और फ्रेंड्स तस्वीरों पर प्यार लुटा रहे हैं। बता दें कि सूरज नाम्बियार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से नहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह दुबई बेस्ड बैंकर हैं। मौनी और उनकी शादी की खबरें लंबे वक्त से सुर्खियों में थीं। दोनों 2019 से डेटिंग कर रहे थे। मौनी ने अपना अफेयर लंबे वक्त तक छिपाकर रखा था।

Post a Comment

0 Comments