उर्वशी की इस बेहतरीन ड्रेस का लुक और कीमत उड़ा देगी होश

अरब फैशन वीक में पहनी 

सोने और हीरे से बनी ड्रेस



न्यूज़ स्ट्रोक
 मुंबई, 30 जनवरी। यूं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के लिए हुस्न का जादू बिखेरती रहती हैं लेकिन अब मामला दूसरा है। उर्वशी रौतेला 'अरब फैशन वीक' में वॉक करने वाली पहली भारतीय शोस्टॉपर बनीं। अब वह अरब फैशन वीक में दो बार शिरकत करने वाली पहली भारतीय भी बन चुकी हैं।
 खबरों के मुताबिक इस दौरान एक्ट्रेस ने सोने और हीरे से बनी 40 करोड़ रुपये की ड्रेस पहनी। अपने लुक और कॉन्फिडेंस से उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी। उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर भी अपने इस लुक की झलक शेयर की है।
वीडियो में उर्वशी को गोल्डन कलर की बेहद खूबसूरत ड्रेस में देखा जा सकता है। डीप कट स्लिट एम्बेलिश्ड गाउन में उर्वशी हेड से लेकर टो तक सोने से लदी हैं। बैलून स्लीव्स लॉन्ग रोब उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। यह रोब काफी लंबा था, जो फर्श को छू रहा था। वहीं उनका हेडगियर सोने और हीरों से बना था। उर्वशी का यह लुक फैशन डिजाइनर फर्ने वन अमाटो ने तैयार किया था, जिसकी खूब वाहवाही हो रही है।

 देखें वीडियो :



उर्वशी ने खुद लिखा कि आज मेरा दिल अपने देश के लिए कृतज्ञता और भावनाओं से भर गया है। उन्होंने अरब फैशन वीक और फैशन डिजाइनर फर्ने वन अमाटो सहित सभी का आभार जताया।

ज्यादातर प्रशंसकों ने लुटाया प्यार

तो बहुतों को नहीं पसंद आया अंदाज

 कुछ प्रशंसकों ने उनकी जमकर तारीफ करते हुए उर्वशी को स्वर्णिम देवी कहा तो किसी ने उन्हें क्लियोपेट्रा बताया। कुछ प्रशंसक बोले यह क्लियोपेट्रा से भी आगे हैं। एक ने उन्हें सौंदर्य की देवी बताया। हालांकि कुछ लोगों को उनका यह पसंद नहीं आया और उन्होंने इससे इसे महज अंग प्रदर्शन करार दिया। किसी ने इसे भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया।
एक प्रशंसक ने लिखा, आज नग्नता ही सौंदर्य की परिभाषा है और इसमें उर्वशी पूरी तरह फिट दिख रही हैं।

Post a Comment

0 Comments