Image

अमित शर्मा और धीरज शर्मा की बल्लेबाजी से जीते ताज टाइगर


अमित शर्मा 
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 17 जनवरी । अमित शर्मा (90 रन ) और धीरज शर्मा (68 रन ) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत मास्टर कप -7 में ताज टाइगर ने फोर्ट स्ट्राइकर को 94 रन के बड़े अंतर से हराकर जीत दर्ज की।
गोयनका चाहर एकेडमी द्वारा अपने मैदान पर  आयोजित इस टूर्नामेंट के इस मुकाबले में ताज टाइगर तथा फोर्ट स्ट्राइकर की टीमें आमने-सामने थी।  ताज टाइगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी  करते हुए 20 ओवर में  218  रन बनाए। अमित  शर्मा ने सर्वाधिक 90 रन बनाए। धीरज शर्मा के बल्ले से भी 68 रन की शानदार पारी निकली।
 जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी फोर्ट स्ट्राइकर की टीम केवल 124 रन पर ही सिमट गई। ताज टाइगर के जुगल शर्मा ने चार विकेट लिए।
 मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमित शर्मा को दिया गया। 
मैच के दौरान अंपायरिंग अतुल सोलंकी एवं असीम पाल ने की। कॉमेंट्री नरेंद्र शर्मा ने की। मैच के दौरान आयोजन समिति के सदस्य पुनीत वशिष्ठ , अनुपम तिवारी , संतोष शर्मा व टीकाराम थापा उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments