जिला क्रिकेट लीग में स्प्रिंगडेल ने विविधा को 124 रन से रौंदा

 

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 17 फरवरी। अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत आज गुरुवार को खेले गए मैच में स्प्रिंगडेल क्रिकेट एकेडमी ने विविधा सनराइज क्रिकेट एकेडमी को 124 रन के बड़े अंतर से रौंद दिया।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के तत्वावधान में आयोजित लीग का यह मैच बिचपुरी रोड आगरा स्थित अवंतीबाई क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इस मैच में स्प्रिंगडेल क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 264 रन बनाए। मोनू ने सर्वाधिक 61 रन की पारी खेली। वेद प्रकाश ने नाबाद 50 रन बनाए। विविधा की ओर से गेंदबाजी करते हुए लिंकन ने चार विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी विविधा सनराइज एकेडमी की टीम 40 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 140 रन ही बना सकी। आसिफ खान ने 53 रन का योगदान दिया। स्प्रिंगडेल क्रिकेट एकेडमी की ओर से सौरभ चौधरी ने तीन और अमित कुमार ने दो विकेट लिए। सौरभ चौधरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच में अंपायर शिखा झींगरण और गायत्री यादव रहीं।

Post a Comment

0 Comments