क्वींसटाउन, 15 फरवरी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में कप्तान मिताली राज (66 रन नाबाद )की शानदार पारी और दीप्ति शर्मा की बेहतरीन गेंदबाजी (52 रन देकर चार विकेट ) के बावजूद 3 विकेट से हार गई। भारतीय टीम से मिले 271 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 49 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर 270 का अच्छा खासा स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए कप्तान मिताली राज ने सबसे ज्यादा नाबाद 66 रनों का योगदान दिया। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने तेजतर्रार 65 रन बनाए। शेफाली वर्मा और सब्भिनेनी मेघना ने पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। वहीं, कीवी टीम की तरफ से सोफी डिवाइन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 55 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। लेकिन चौथे विकेट के लिए केर और मैडी ग्रीन ने 128 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के नजदीक पहुंचा दिया। एलिमिया केर ने 135 गेंदों में नाबाद 119 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके शामिल रहे। वहीं मैडी ग्रीन ने 52 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से दीप्ती शर्मा ने 52 रन देकर 4 शिकार किया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अब तक का भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन का पीछा किया है। बता दें कि पहले मुकाबले में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

0 Comments