भारत ने वनडे में वेस्टइंडीज को पहली बार क्लीन स्वीप किया



न्यूज़ स्ट्रोक
अहमदाबाद, 11 फरवरी । भारत ने वेस्टइंडीज को तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में 96 रन से हराकर क्लीन स्वीप कर दिया। भारत ने सीरीज 3-0 से जीत ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत से मिले 266 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 169 रन बनाकर आउट हो गई। भारत की ओर से 80 रन की पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर  को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। 
वनडे का नया कप्तान बनने के बाद यह रोहित शर्मा की पहली सीरीज थी। उन्होंने जीत के साथ आगाज किया है।अब 16 फरवरी से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।
वेस्टइंडीज की टीम पूरे मैच में कभी भी जीत की ओर दिखाई नहीं दी। विंडीज टीम 37.1 ओवर में 169 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ओडियन स्मिथ ने 18 गेंदों पर 36 रन और कप्तान निकोलस पूरन ने 34 रन बनाए। भारतीय टीम ने पहली बार वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। वहीं, वेस्टइंडीज दो बार भारत को क्लीन स्वीप कर चुका है।
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट लिए। दीपक चाहर और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। 
इससे पहले  श्रेयस अय्यर (80) और ऋषभ पंत (56) की शानदार पारी की बदौलत भारत ने  50 ओवरों 10 विकेट खोकर 265 रन बनाए। टीम की ओर से सबसे ज्यादा श्रेयस और पंत के बीच 110 रनों की साझेदारी हुई। वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए। वहीं, अल्जारी जोसेफ और हेडर वाल्श ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि फैबियन एलेन और ओडियन स्मिथ ने एक-एक विकेट लिया।
हालांकि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।  शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सस्ते में निपट गए। इस दौरान, सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (13), विराट कोहली (0) और शिखर धवन (10) जल्द ही पवेलियन लौट गए। इस समय तक भारत ने 10 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए।
चौथे और पांचवें नंबर पर आए श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने लड़खड़ाती पारी को संभालने का काम किया। इन दोनों के आउट होने के बाद ऐसा लग रहा था कि टीम जल्दी बिखर जाएगी क्योंकि सूर्यकुमार केवल 6 रन बना सके। 37वें ओवर में भारत का स्कोर था 6 विकेट पर 187 रन। इसके बाद दीपक चाहर ने 38 गेंदों में 38 रन बनाए जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 33 रन की पारी खेलकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।
 देखिए वीडियो....


Post a Comment

0 Comments