आगरा में सेमिनार आयोजित,
प्रदेशभर से आए तमाम लोग
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 27 फरवरी। चौधरी बीरी सिंह पब्लिक स्कूल दयाल बाग में दो दिवसीय आगरा डिविजनल ग्रेपलिंग खेल के जज, रेफरी, खिलाड़ी और कोच का सेमिनार आयोजित हुआ। सेमिनार का शुभारंभ चौधरी सिंह के पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एके तोमर और डायरेक्टर रणवीर सिंह ने किया।
सेमिनार में प्रदेशभर से खिलाड़ियों ने लगभग 95 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है। सेमिनार के ट्रेनर उत्तर प्रदेश ग्रेप्लिंग कमेटी के महासचिव मनोज कुमार यादव , व टेक्निकल डायरेक्टर रहे। विकास दलाल ने सेमिनार में प्रतिभाग करने वाले लोगों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही विधाएं बारीकी से बताईं।
ग्रेपलिंग एसोसिएशन पश्चिम यूपी के महासचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि सेमिनार का उद्देश्य ग्रेपलिंग खेल पर गहराई से प्रकाश डालना, ज्यादा से ज्यादा कोच और रेफरी तैयार करना है। सेमिनार में आगरा मथुरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, बुलंदशहर, प्रयागराज, फतेहपुर ,मैनपुरी, प्रतापगढ़, कौशांबी आदि जनपदों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष रुपेश अग्रवाल, प्रयागराज से शरदलता, फतेहपुर से सुष्मिता दीक्षित, नितिन सोलंकी, शरद , वीरेन्द्र बघेल, उमेश कुमार, आदित्य, शिव प्रताप, देवजीत घोष, जितेंद्र कुशवाहा, गौरव राजपूत आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रिपुदमन सिंह व तेजस्विनी चौधरी ने किया।
0 Comments