न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 23 फरवरी । सोनेट यूथ कप अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज गुरुवार को खेले गए मैच में जावेद क्रिकेट एकेडमी ने विविधा सनराइज क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
सिकंदरा सब्जी मंडी स्थित सोनेट क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के इस मैच में विविधा सनराइज क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। विविधा की टीम 30 ओवर में 10 विकेट खोकर केवल 123 रन ही बना सकी। टीम के लिए हर्ष चौधरी ने 38 रन और असिफ खान ने 26 रन बनाए। जावेद क्रिकेट एकेडमी की ओर से हमजा ने तीन और अनुज ने एक विकेट लिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जावेद क्रिकेट एकेडमी ने 124 रन का विजई लक्ष्य महज 24.1 ओवर मे अपने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विजेता टीम की ओर से अखिल यादव ने 79 रन और फाजिल ने 22 रन बनाए। विविधा सनराइज की ओर से गेंदबाजी करते कृष ने दो विकेट लिए और दिशा सिंह ने एक विकेट लिया।
आयोजन सचिव अर्पित गौतम ने बताया कि मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के अखिल यादव को सुनील शर्मा ने प्रदान किया।
0 Comments