| मैन ऑफ द मैच मनीष |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 12 फरवरी। थ्राइव क्रिकेट एकेडमी और मान्या क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में खेली जा रही एमएके अफ़गानी मेमोरियल वीकली क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में थ्राइव रेड ने थ्राइव ग्रीन टीम को 5 रन से हरा दिया।यह मैच अंडर-12 वर्ग में खेला गया।
एमएके अफगानी अपने समय के जाने-माने क्रिकेट कोच थे जिन्होंने आगरा से कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ी दिए। इस प्रतियोगिता में बॉयज और गर्ल्स मैचों का भी आयोजन किया जाएगा।
थ्राइव क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेले गए अंडर-12 वर्ग के पहले मुकाबले में थ्राइव रेड टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की। टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। मनीष ने शानदार शतक (नाबाद 102 रन) बनाया। विनायक ने 29 रन और निश्चय ने 12 रनों का योगदान दिया। थ्राइव ग्रीन की ओर से गेंदबाजी करते हुए नंदिनी, तनिष्क और रोहित ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्रीन की टीम 39 ओवरों में 173 रन ही बना सकी। रोहित ने 21 अजिंक्य ने 28, प्रखर ने 25, शिवम ने 21 और नंदिनी ने 12 रनों का योगदान दिया। थ्राइव रेड के लिए साहिल ने चार विकेट, अनिल ने दो और अंकित एक विकेट प्राप्त किया। मनीष को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन थ्राइव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर गिरीश चतुर्वेदी और श्री साईं सेवा मित्र मंडल के मीडिया प्रभारी राजेंद्र राजेंद्र घिल्डियाल ने किया। मैच के दौरान मनोज कुशवाह, सुनील शर्मा, पंकज भल्ला, दयाशंकर राजपूत, मोहम्मद सद्दीक, राहुल मेहता आदि उपस्थित थे।

0 Comments