न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 15 फरवरी । थ्री ऑन थ्री बास्केटबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन कई रोमांचक मुकाबले खेले गए जिनमें गायत्री क्लब, सेंट कॉनरेड, एंटीक क्लब, खाकी क्लब और एमएनसी क्लब ने जीत दर्ज की।
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में खेली जा रही इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मन:कामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी और क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील जोशी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में सीनियर व जूनियर वर्ग की मिलाकर 26 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता लीग कम सुपर लीग आधार पर खेली जा रही है।
जूनियर वर्ग में गायत्री क्लब ने सेंट पीटर्स को 12-5 से, सेंट कॉनरेड ने एबीए बी को 11-4 से, एंटीक क्लब ने डिफेंडर क्लब को 19-5 से हराकर अपने-अपने मैच जीते
सीनियर वर्ग में खाकी क्लब ने एमएनसी क्लब को 15-10 से, आरबीएस क्लब ने गायत्री बॉलर को 22-10 से, दीवान क्लब ने स्ट्रांग आर्म्स को 7-6 से हराया।
संचालन रीनेश मित्तल ने और धन्यवाद ज्ञापन जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव डॉ. हरी सिंह यादव ने किया। मैचों में निर्णायक की भूमिका जितेन्द्र जैन, सचिन जोशी, शैलेंद्र सोनी, राहुल सक्सेना, हरेंद्र शर्मा, कुलदीप सिंह, मनोज सिसोदिया, राजवीर सिंह, परमजीत सिंह आदि ने निभाई।
0 Comments