Image

एकता क्लब ने डिफेंस को 45 रन से हराया

मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार करते होंडो

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 26 मार्च । कॉस्मॉस क्रिकेट ग्राउंड दयालबाग पर खेले जा रहे पांचवें ओल्ड बॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेला गया मैच एकता क्लब ने डिफेंस क्लब को 45 रनों से हराकर जीत लिया। 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एकता क्लब की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। टीम के लिए वी श्रीनिवासन ने 77, होण्डो ने 61 व आकाशदीप सिंह ने नाबाद 61 रन बनाये। डिफेंस क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए हेमंत कुमार शर्मा ने दो विकेट लिए। जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिफेंस क्लब की टीम 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी। डिफेंस की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रनेय छिब्बर ने 34, विनोद ने नाबाद 32 व राहिल ने 27 रन बनाए। गेंदबाजी में एकता क्लब की ओर से होण्डो ने 3, विकास कुमार व हरवीर सिंह ने 2-2 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार होण्डो व डिफेंडर ऑफ द मैच पुरस्कार हेमंत शर्मा को दिया गया।

Post a Comment

0 Comments