Image

इंटर अंग्रेजी का पेपर लीक, निरस्त होने से कुछ खुश तो कुछ निराश

 


न्यूज स्ट्रोक
लखनऊ/आगरा। उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आया है। आज बुधवार को दोपहर दो बजे से इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होनी थी। इससे पहले ही पेपर लीक होने की वजह से प्रदेश के 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई है। इनमें आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली शामिल हैं।
यह पेपर 30 मार्च यानी आज सायंपाली में दो से सवा पांच बजे तक होना था। लेकिन बलिया जनपद के किसी स्कूल से यह पेपर लीक हो गया। जिसके चलते शासन ने प्रदेश के 24 जनपदों में यह परीक्षा ऐन वक्त पर निरस्त कर दी। इस आशय के आदेश की प्रति सभी बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर चस्पा करा दी गयी थी जिससे कि परीक्षार्थी  आदेश को पढ़कर स्वत: ही घर लौट जाएं। परीक्षा की नई तिथि की घोषणा शासन स्तर से बाद में की जाएगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि हाईस्कूल सिलाई की परीक्षा यथावत होगी।
इस बीच छात्र एवं छात्राएं पूरी तैयारी के साथ इंटर अंग्रेजी विषय का पेपर देने के लिए लगभग एक बजे से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। उन्हें जाते ही परीक्षा केंद्रों तक तैनात पुलिस कर्मियों तथा विद्यालय प्रशासन द्वारा तत्काल शासन के आदेश से अवगत करा दिया था। इसको लेकर कुछ परीक्षार्थी तो मायूस दिखे वहीं कुछ खुश भी नजर आ रहे थे। आगरा शहर के एक परीक्षा केंद्र पर तो बच्चे खुश होकर तालियां बजा रहे थे। उन्हें लग रहा था कि यह पेपर अब बाद में होगा तो तैयारी के लिए कुछ औॅर समय मिल जाएगा। हालांकि कुछ परीक्षार्थी मायूस थे कि वे पूरी तैयारी के साथ आए थेऔर यहां से मायूस लौटना पड़ा। वैसे यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में ऐसा कम ही होता है कि पेपर लीक हो जाए। अब सरकार द्वारा उन लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिनकी लापरवाही से पेपर लीक हुआ है।

सपा ने योगी सरकार पर साधा निशाना

पेपर लीक होने के बाद समाजवादी पार्टी ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर निशाना साधा है। सपा ने ट्वीट करके कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक। पिछली घटनाओं से योगी सरकार ने कोई सीख नहीं ली। बलिया में परीक्षा से पहले ही 12वीं कक्षा का अंग्रेज़ी का प्रश्नपत्र लीक होना सरकारी व्यवस्था में फैले व्यापक भ्रष्टाचार की देन है। छात्रों के भविष्य से कब तक इसी तरह होता रहेगा खिलवाड़? सीएम जवाब दें।

Post a Comment

0 Comments