Image

फ्री राशन की मियाद बढ़ी, योगी-मोदी के फैसले से लोग खुश


-यूपी सरकार ने फ्री राशन वितरण की अवधि तीन माह बढ़ाई

- केंद्र ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना छह महीने आगे बढ़ाई 

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 27 मार्च । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक के बाद फ्री राशन योजना को तीन महीने और बढ़ा दिया है। उत्तर प्रदेश की दोबारा कमान संभालते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने यह बड़ा फैसला लिया है। योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद इसकी जानकारी दी। इस खबर के बाद आम लोगों और कोटेदारों ने इस पर खुशी जताई।
इसके बाद केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने के लिए आगे बढ़ा दिया है। केंद्र सरकार ने शनिवार को इसका ऐलान किया। अब इस योजना के तहत लाभार्थियों को सितंबर 2022 तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा।
 प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, भारतवर्ष का सामर्थ्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में समाहित है। इस शक्ति को और मजबूती देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने और बढ़ाकर सितंबर 2022 तक जारी रखने का निर्णय लिया है। देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे।
दरअसल लोगों को इस बात का अंदेशा था कि सरकार की राशन की दुकानों पर फ्री खाद्यान्न वितरण की योजना चुनाव तक जारी रहेगी। सरकार वापस सत्ता में आई तो इसे खत्म कर दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल से शुरू की गई फ्री राशन योजना को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। शपथ ग्रहण के अगले दिन ही यानी शनिवार को उन्होंने अपनी नई कैबिनेट के साथ बैठक की, जिसके बाद यह फैसला लिया। पहले यह योजना मार्च 2022 तक ही थी। 
इस योजना के तहत अंत्योदय परिवार को 35 किलो खाद्यान्न, पात्र गृहस्थी के परिवारों को प्रति व्यक्ति पांच किलो खाद्यान्न प्राप्त होता है। राज्य शासन ने इसके साथ ही प्रत्येक परिवार को एक किलो दाल, एक किलो रिफाइंड तेल, एक किलो आयोडाइज्ड नमक भी उपलब्ध कराया था। इसके साथ अंत्योदय परिवारों को एक किलो चीनी भी राज्य शासन ने अपने स्तर पर प्रदान की थी। इसी महीने खत्म होने जा रही इस योजना को अब तीन महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।
वहीं केंद्र सरकार की इस योजना के तहत भारत के करीब 80 करोड़ राशनकार्ड धारकों को हर महीने, प्रति सदस्य 5 किलो अधिक अनाज (गेहूं-चावल) दिया जाता है।
बल्केश्वर सरस्वती नगर स्थित एक कोटेदार ने कहा कि सरकार की फ्री राशन की योजना को बढ़ाना गरीबों के हित में है। तमाम लोग उनकी दुकान पर इस योजना के बारे में इस महीने की शुरुआत से पूछताछ कर रहे थे। अब साफ हो गया है कि राशन कार्ड धारकों को इसका लाभ मिलेगा।
ईदगाह क्षेत्र के राशन कार्ड धारक मुनब्बर हुसैन कहते हैं कि योगी आदित्यनाथ सरकार से उन्हें ऐसी ही उम्मीद थी। यह योजना निम्न मध्यम वर्ग के लिए संजीवनी है। खासकर कोरोना काल के बाद इसने लोगों को नया जीवन दिया है। नरीपुरा क्षेत्र की अंत्योदय राशन कार्ड धारक चंद्रकांता कहती हैं कि योगी सरकार जनता के हित में काम कर रही है। तीन और छह महीने फ्री राशन वितरण की मियाद बढऩे से उन्होंने राहत की सांस ली है। उनके परिवार को इस घोषणा का इंतजार था।  
लोहामंडी क्षेत्र की नीलम कहती हैं कि कोरोना के बाद उनके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी। जब ऐसी खबरें आ रही थीं कि सरकार चुनावों के बाद मुफ्त राशन वितरण बंद कर देगी तो निराशा होने लगी थी लेकिन अब खुद मुख्यमंत्री ने स्थिति साफ कर दी है तो यकीन हो गया कि यह सरकार सबका साथ सबका विकास पर काम कर रही है।

Post a Comment

0 Comments