- शास्त्रीपुरम, ताजगंज, शहीद नगर, नामनेर और बल्केश्वर में विशेष कार्यक्रम
- ज्योतियों का विसर्जन, हुए अखंड पाठ, निकली शोभायात्राएं
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा 02 अप्रैल। वरुणावतार भगवान झूलेलाल की जयंती को पूरे शहर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। कल सिंधी सेंट्रल पंचायत और जय झूलेलाल मेला कमेटी के निर्देशन में विभिन्न पंचायतों ने सम्मिलित झूलेलाल शोभायात्रा निकाली थी। बहराणा ज्योतियों की विसर्जन हाथीघाट पर देर रात तक चलता रहा। आज सुबह विभिन्न मंदिरों में विशेष धार्मिक कार्यक्रम हुए। भंडारे भी चले। कई जगह शोभायात्राएं भी निकाली गई।
सिंधी शक्ति संगठन खेरिया मोड़ पर भगवान झूलेलाल की जयंती और हिंदू नव वर्ष महोत्सव बड़े उत्साह से मनाया गया। केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल और सांसद राजकुमार चाहर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दिनभर प्रसाद वितरण और शरवत वितरण किया गया। इस मौके पर एसपी सिंह बघेल ने कहा कि जो जाति, धर्म वर्ग और अपने पुरखों का सम्मान नहीं करते, वह कभी आगे नहीं बढ़ सकते। जयंती से ही जागृति आती है और जागृति से सोच से बदलती है। सिंधी शक्ति संगठन के अध्यक्ष सुनील नोतनानी ने सभी शहर वासियों और समाज के लोगों को झूलेलाल जयंती की बधाई दी।
ताजगंज स्थित झूलेलाल मंदिर पर सुबह विशेष पूजा-अर्चना हुई। इस दौरान पण्डित मनोज शर्मा, धनश्याम दास देवनानी, विजय मोटवानी, शंकरलाल आसवानी, हरिकिशन आडवाणी, राजा जेठवानी, जीतू ज्ञानचंदानी, अशोक मोटवानी, मनोज बसरानी, मेघराज दियालानी आदि मौजूद रहे।
पूज्य सिंधी पंचायत शास्त्रीपुरम में चेटीचंड के उपलक्ष्य में झूलेलाल जी की जोत प्रज्जवलित की गई। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, मुख्य संरक्षक गागन दास रामानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी, उपाध्यक्ष भजनलाल, प्रधान संरक्षक नंदलाल आयलनी आदि मौजूद रहे। बल्केश्वर स्थित जय झूलेलाल मंदिर में भी सुबह से शबद-कीर्तन चल रहे थे। यहां भंडारा वितरित कराया गया। बल्केश्वर में शोभायात्रा निकाली गई।
नामनेर पूज्य सिंधी पंचायत में भगवान झूलेलाल की जयंती पर मंदिर पर जोत प्रज्ज्वलित की। मुख्य रूप से जेठा नन्द, धर्मदास, प्रीतम दास खुशलानी, सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, मेला कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी, मेघराज दियालानी आदि मौजूद रहे।
शहीद नगर झूलेलाल मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इस मौके पर घनश्याम दास देवनानी मेघराज दियालानी, दौलत मोटवानी, डॉ. मेठवानी और हीरालाल देवनानी मौजूद रहे।
0 Comments