-पर्यावरण जागरूकता के लिए डीईआई समेत देश भर के 150 स्कूलों में हुई प्रतियोगिता
न्यूज स्ट्रोक
आगरा, 30 अक्टूबर। स्फीहा ड्रॉइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता डीईआई (डीम्ड यूनिवर्सिटी) के साथ और देश भर के 150 के अधिक स्कूलों में रविवार 30 अक्टूबर को आयोजित की गई। दुनिया भर में 400 स्थानों में भाग लेने वाले 12000 से अधिक बच्चे, प्रत्येक आयु वर्ग के छात्रों के साथ और उन्हें स्फ़ीहा स्वयंसेवकों की देखरेख में डिजिटल ड्राइंग सहित किसी भी प्रकार के माध्यमों का उपयोग करने की अनुमति दी गई।
मुख्य कार्यक्रम डीईआई (डीम्ड यूनिवर्सिटी) के ओपन-एयर एम्फीथिएटर अनुपम उपवन के शांति स्थल पर आयोजित किया गया। सैकड़ों बच्चों ने पेड़ों के नीचे बैठकर खुले आसमान में प्रकृति से प्रेरित होकर अपने चित्र बनाए। डीईआई के निदेशक प्रो. पीके कालरा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता 5 श्रेणियों, सुपरमैन ए (चार वर्ष तक), सुपरमैन बी (4 से 8 वर्ष), जूनियर (9 से 12 वर्ष), सीनियर (13 से 16 वर्ष) और सुपर सीनियर ( 17 वर्ष और उससे अधिक) में आयोजित हुई। श्रेणी के आधार पर स्वच्छ ऊर्जा से लेकर पर्यावरणीय स्थिरता से लेकर जल से प्रदूषण और कृषि-पारिस्थितिकी तक विविध विषय रहे।इस अवसर पर स्फीहा अध्यक्ष असद पठान ने बच्चों को बधाई दी। सचिव पंकज गुप्ता ने कहा, डीईआई (डीम्ड यूनिवर्सिटी) के साथ साझेदारी में और 150 स्कूलों के परिसर में आयोजित हमारी 17 वीं अंतर्राष्ट्रीय ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता में 12000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया है, जो पर्यावरण जागरूकता का एक प्रमाण है।
सभी प्रतिभागियों को भागीदारी को ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा और प्रत्येक श्रेणी में एक प्रथम पुरस्कार विजेता, 5 द्वितीय पुरस्कार विजेता और 10 तृतीय पुरस्कार विजेता होंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल 64 पुरस्कार दिए जाएंगे और हर क्षेत्र में 64 पुरस्कार दिए जाएंगे। वैश्विक परिणाम नवंबर 2022 के अंत तक घोषित किए जाएंगे। कार्यक्रम में स्फीहा टीम के राजीव नारायण, अधिवक्ता दयाल सरन, संत सरन भनोट, कर्नल आर के सिंह, श्रुति सिन्हा, प्रो. पूर्णिमा भटनागर, राकेश नारंग, सुरेश कुमार, लखपति सिंह, श्री नानक राम सहित अन्य गणमान्य सम्मलित थे। ।
0 Comments