न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 21 अक्टूबर। जिला वुश एसोसिएशन के तत्वावधान में बीडी कॉन्वेन्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल शास्त्रीपुरम आगरा में खेली गई 15वीं जिला वुशू प्रतियोगिता का कल समापन हो गया।
प्रतियोगिता में लगभग 400 खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। ओवरऑल विजेता सेंट वीएस पब्लिक स्कूल रहा। सीनियर बालक और बालिका वर्ग में सेंट वीएस पब्लिक स्कूल चैपियन बने। जूनियर बालक वर्ग में सेंट वीएस पब्लिक स्कूल ने बालिका वर्ग में सीबीएस पब्लिक स्कूल ने विजेता ट्रॉफी जीती। सब जूनियर बालक वर्ग में बीडी कॉन्वेंट स्कूल और बालिका वर्ग में सीबीएस पब्लिक स्कूल विजेता रहे।
अंतिम परिणामों के अनुसार सीनियर बालक वर्ग में सीबीएस उपविजेता और बीडी कॉन्वेन्ट स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। वहीं बालिका वर्ग में सीबीएस पब्लिक स्कूल दूसरे और बीडी कॉन्वेन्ट स्कूल तीसरे स्थान पर रहा।
जूनियर बालक वर्ग में उपविजेता आर के फाइट क्लब तथा पृथ्वी पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। सब जूनियर बालक वर्ग में होली पब्लिक स्कूल उपविजेता और सेंट वीएस पब्लिक सकूल तीसरे स्थान पर रहा।
जूनियर बालिका वर्ग में सीबीएस पब्लिक स्कूल दूसरे और एलटीसी एकेडमी तीसरे स्थान पर रहा। सब जूनियर बालिका वर्ग में एलटीसी पब्लिक स्कूल उपविजेता रहा। सेंट वीएस पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा।
विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कार वितरण डीवी शर्मा, डॉ. चंद्रव्रत सारस्वत तथा विशिष्ट अतिथि श्वेता प्रधान व जिला वुशु संघ आगरा के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने किया। निर्णायकों में रूपेश अग्रवाल, अलोक चौधरी, तेजस्वनी चौधरी, कुमकुम चौधरी, अलोक कुमार, हुकुम सिंह, जितेन्द्र कुशवाह, सौम्या मिश्रा, प्रशांत पचौरी, तान्या, इनिका और महिमा आदि रहे। संचालन रिपुदमन सिंह कोषाध्यक्ष वुशु एसोसिएशन आगरा ने किया।
0 Comments