शाबाश दीप्ति! भारत को एशिया कप दिलाया और बनीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

मेरी ताकत मेरे काम आयी-दीप्ति शर्मा



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 15 अक्टूबर । भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर सातवीं बार महिला टी-20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया। इसमें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनी आगरा की दीप्ति शर्मा का अहम योगदान रहा। 
जीत के बाद ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कहा कि सही जगह गेंद डालने से श्रीलंका को छोटे स्कोर पर रोकने में मदद मिली। टूर्नामेंट में 94 रन बनाने वाली और 13 विकेट लेने वाली दीप्ति ने मैच के बाद कहा, मैं बहुत खुश हूं। हमने पहले मैच से लेकर फाइनल तक एक इकाई के रूप में प्रदर्शन किया। दीप्ति शर्मा ने कहा, हमने टीम मीटिंग में चर्चा की गई सभी चीजों पर अमल किया। महिला टीम की भावी कप्तान कहीं जाने वाली दीप्ति शर्मा ने कहा कि  हर बार मैं अपनी ताकत पर ध्यान देती रही और यह मेरे काम आया। धीमी पिच पर आपको गेंद का इंतजार करना होता है और एशिया कप से पहले मैंने अपनी बल्लेबाजी पर भी काम किया था।


दीप्ति ने कहा कि एक टीम के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है और एक दूसरे का समर्थन किया है जो अच्छा है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान हम हर मैच का लुत्फ उठाना चाहते थे। यह टूर्नामेंट हमें आने वाली सीरीज के लिए आत्मविश्वास देगा।
भारत को अगली सीरीज दिसम्बर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में खेलनी है, जो पांच मैचों की टी-20 सीरीज होगी। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष सुनील जोशन, सचिव प्रकाश कौशल, उपाध्यक्ष राजेश सहगल, संयुक्त सचिव सर्वेश भटनागर आदि ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के एशिया कप जीतने और दीप्ति शर्मा के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने पर बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments