न्यूज़ स्ट्रोक
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर। आज सूर्य ग्रहण पड़ रहा है। लगता है व्हाट्सएप सेवा को भी ग्रहण लग गया। लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp भारत में अचानक डाउन हो गया है और इसकी सेवाएं प्रभावित होने के चलते ढेरों यूजर्स परेशान हैं। दीपावली के त्योहार के अगले दिन अचानक कई यूजर्स मेसेज नहीं भेज पा रहे हैं और कुछ को अपने अकाउंट में लॉगिन करते वक्त भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज दोपहर 12:30 बजे से इस में दिक्कत होना शुरू हुआ।
मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सऐप वर्तमान में भारत सहित वैश्विक आउटेज का सामना कर रहा है, क्योंकि कई यूजर्स ने बताया कि वे मैसेज सेवा तक नहीं पहुंच सके या भेजे गए मैसेजेस के लिए एक भी टिक प्राप्त नहीं कर सके। डाउन डिटेक्टर के अनुसार, 85 प्रतिशत से अधिक लोगों ने मैसेजिंग करते समय, 11 प्रतिशत ने ऐप का उपयोग करते समय और 3 प्रतिशत ने वेबसाइट का उपयोग करते समय समस्याओं की सूचना दी।
इसे देखते हुए मेटा कंपनी ने कहा है कि हमें गड़बड़ी की जानकारी है और उसे दुरुस्त करने के उपाय किए जा रहे हैं। जितनी जल्दी होगा, सेवाएं बहाल की जाएगी।
वेबसाइट्स या सेवाएं डाउन होने की जानकारी देने वाले और उन्हें ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म पर 20,000 से ज्यादा यूजर्स वॉट्सऐप में दिक्कत आने की जानकारी दे चुके हैं और बड़े क्षेत्र में मौजूदा खामी ने यूजर्स को प्रभावित किया है।
लोगों ने मीम्स और जीआईएफ पोस्ट करने सहित फेसबुक परिवार ऐप के साथ अपनी समस्याओं की रिपोर्ट करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।
एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, "आज ऑनलाइन, मैसेज देने और पढ़ने दोनों के लिए एक टिक ही दिखाई दिया। क्या व्हाट्सएप डाउन है? हैशटैग व्हाट्सएप, हैशटैग व्हाट्सएप डाउन।"
एक अन्य यूजर ने लिखा, "पाकिस्तान समेत कई देशों में व्हाट्सएप डाउन है।" हालांकि इसके बाद 2:20 बजे व्हाट्सएप सेवा फिर से बहाल हो गई।
एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, "आज ऑनलाइन, मैसेज देने और पढ़ने दोनों के लिए एक टिक ही दिखाई दिया। क्या व्हाट्सएप डाउन है? हैशटैग व्हाट्सएप, हैशटैग व्हाट्सएप डाउन।"
एक अन्य यूजर ने लिखा, "पाकिस्तान समेत कई देशों में व्हाट्सएप डाउन है।" हालांकि इसके बाद 2:20 बजे व्हाट्सएप सेवा फिर से बहाल हो गई।
0 Comments