न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 19 दिसंबर। महेंद्र पाल महाजन की स्मृति में खेली जा रही मां गायत्री बैडमिंटन प्रीमियर लीग (एमजीबीपीएल)-5 के तहत रविवार देर रात खेले गए सीनियर वर्ग में टीएच निंजा और सीएस स्मैशर्स जीते। वहीं सोमवार को जूनियर वर्ग में एसीई वॉरियर्स और एससी ब्लास्टर्स ने अपनी- अपनी टाई जीतीं।
मां गायत्री बैडमिंटन एकेडमी में जारी इस टूर्नामेंट के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि विजय कपिल (सुरक्षा आयुक्त, आगरा मेट्रो परियोजना) ने मां गायत्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मैच का शुभारंभ किया। सीनियर वर्ग के मुकाबले में पहली टाई में टीएच निंजा और एसीई वॉरियर्स आमने सामने थीं।
पहले मैच में मास्टर्स डबल्स में टीएच निंजा के रितेश व सौरभ की जोड़ी ने एसीई वॉरियर्स के समर्थ व गजेंद्र की जोड़ी को 3-0 से हराकर जीत दर्ज की। दूसरे मैच मास्टर्स सिंगल में भी टीएच निंजा के पार्थ ने ए.सी.ई. वॉरियर्स के किरीट को 3-0 से हराया। तीसरे मैच लकी डबल्स में ए.सी.ई. वॉरियर्स के गुलाब व आर्यन की जोड़ी ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में टी. एच. निंजा के सौरभ व शकील की जोड़ी को 2-1 से हराया। चौथे मैच सुपर सिंगल्स में टीएच निंजा के अभय ने ए.सी.ई. वॉरियर्स के कार्तिकेय को 2-1 से और पांचवे मैच सुपर डबल्स में ए.सी.ई. वॉरियर्स के गुलाब व दलवीर की जोड़ी ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में टी. एच. निंजा के सौम्य व रोहित की जोड़ी को 3-0 से हराकर अपनी टीम को महत्पूर्ण 6 अंक दिलवाए लेकिन टाई को ए.सी.ई. वॉरियर्स ने 9-6 से जीता।
सीनियर वर्ग में दूसरी टाई सैंट्रोनिक मास्टर्स और सीएस स्मैशर्स के बीच खेली गई। पहला मैच मास्टर्स डबल्स में सीएस स्मैशर्स के अजय व तुषार की जोड़ी ने सैंट्रोनिक मास्टर्स के शिशिर व आदित्य की जोड़ी को 3-0 से हराकर जीता। दूसरे मैच मास्टर्स सिंगल में सैंट्रोनिक मास्टर्स के उमंग ने सी एस स्मैशर्स के जीडी को 2-1 से हराया। तीसरे मैच लकी डबल्स में सैंट्रोनिक मास्टर्स के शिशिर व पी. के. सिंह की जोड़ी ने सी. एस. स्मैशर्स के सुधांशु व चौहान जी की जोड़ी को 3-0 से हराया। चौथे मैच सुपर सिंगल्स में सीएस स्मैशर्स के दिव्यांशु ने सैंट्रोनिक मास्टर्स की अनन्या को 3-0 से हरा दिया। पांचवे निर्णायक मैच सुपर डबल्स में एक तरफा मैच खेलते हुए सी. एस. स्मैशर्स के तुषार व प्रतिष्ठा की जोड़ी ने सैंट्रोनिक मास्टर्स के संतोष व गजेंद्र की जोड़ी को 3-0 से हरा कर अपनी टीम को 10-5 के भारी अंतर से जीत दिला दी।
इस अवसर पर एकेडमी के संस्थापक बृज बल्लभ सारस्वत, एम. एस. चौहान, शिशिर अग्रवाल, सुनील शर्मा, अतुल महाजन, मुकुल महाजन, सत्येंद्र त्यागी, के. के. सोलंकी, विकास आनंद, निखिल प्रजापति, मुकेश सारस्वत, इत्यादि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
0 Comments