जूही बब्बर की 'सईयारा' परिचय कराएगी सशक्त भारतीय महिला से



-नौ दिसम्बर को सूरसदन में आयोजित होगा सिने अभिनेत्री जूही बब्बर द्वारा लिखित व निर्देशिक सईयारा नाटक का मंचन

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 06 दिसंबर। महिलाओं के मन के किसी कोने में छिपी ताकत को तलाशने में मदद करेगी सईयारा। नकारात्मक परिस्थित में भी सकारात्मक रहने की कला सिखाने के साथ खुद से पहचान करना सिखाएगी सईयारा। नौ दिसम्बर को सूरसदन में शाम 6.45 बजे सिने अभिनेत्री व रंगमंच की कलाकार जूही बब्बर द्वारा लिखित व निर्देशित नाटक का आयोजन स्पाइसी शुगर संस्था व अशोक ग्रुप ऑफ कम्पनीज द्वारा किया जा रहा है। प्ले में फ्री एंट्री पास कार्ड के साथ रहेगी। 
यह जानकारी कॉसमॉस मॉल में आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में स्पाइसी शुगर संस्था पूनम सचदेवा व डॉ. रंजना बंसल ने दी। पूनम सचदेवा ने बताया कि सईयारा एक ऐसी महिला की कहानी है जो न सिर्फ सपने देखने बल्कि उन्हें पूरा करने की हिम्मत भी रखती है। परिवार को महत्व देने के साथ अपनी आवाज और व्यक्तित्व के लिए भी सम्मान चाहती है। वह घर-परिवार के साथ व्यवसाय नौकरी की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाती हैं। हर रिश्ते (मां, बहन, पत्नी आदि) में रंग भरने की कोशिश करती हैं। सईयारा की कहानी इसी पर भी निर्भर है। यह एक सोलो प्ले है, इसलिए भी महत्वपूर्ण है। डॉ. रंजना बंसल ने कहा कि स्त्री व पुरुष एक चिडिय़ा के उन दो पंखों के समान हैं जिनके बिना हमारा समाज और देश कभी तरक्की की उड़ान नहीं भर सकता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से नीतू चौधरी, तनूजा मांगलिक, सोनाली खंडेलवाल, रचना अग्रवाल, मीनाक्षी किशोर, सिमरन आवतानी, रुचि अग्रवाल, मिनी डेंग, रायना सिंह, मनीष राय, वेदधर, गरिमा हेमदेव, ईभा, प्रीति गुप्ता, शिखा जैन, गरिमा मंगल, चंचल गुप्ता आदि उपस्थित थीं।

Post a Comment

0 Comments