सेंट सीएफ एंड्रयूज स्कूल को एथलेटिक्स में मिले चार पदक



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 14 दिसंबर। सुदिति ग्लोबल एकेडमी इटावा में 10 से 12 दिसंबर तक आयोजित सीबीएसई की ईस्ट जोन क्लस्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सेंट सीएफ एंड्रज स्कूल के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक समेत चार पदक जीते।
इन पदक विजेता खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। विद्यालय के खिलाड़ी योगेंद्र कुमार ने तीन किलोमीटर व 800 मीटर की दौड़ प्रतिस्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। वहीं अनुज कुमार ने जैवलिन थ्रो में रजत पदक व तरुण जूरैल ने ऊंची कूद में कांस्य पदक प्राप्त किया। पदक जीतने पर खिलाड़ियों और उनके कोच उदय प्रताप को विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रांजल शर्मा ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया व उपहार प्रदान किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. सुनील उपाध्याय व उप प्रधानाचार्या रीनू त्रिवेदी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन निशिमा अरोड़ा ने किया।

Post a Comment

0 Comments