मान्या गर्ल्स क्रिकेट एकेडमी आगरा की कन्नौज में शानदार खिताबी जीत



»रामा कुशवाह प्लेयर ऑफ द मैच, अंशिंका चौधरी प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट रहीं

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 03 जनवरी। कन्नौज में आयोजित उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त ओम प्रकाश पाठक मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता आगरा की मान्या क्रिकेट एकेडमी ने कानपुर क्रिकेट एकेडमी को 38 रन से हराकर खिताबी जीत दर्ज कर ली। 
शुक्रवार सुबह टॉस आगरा की कप्तान अनीता लोधी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने निर्धारित 25 ओवरों के मैच में तीन विकेट खोकर 166 रन बनाए। संपदा दीक्षित ने नाबाद 66 रन, अनीता लोधी ने 34 रन, रामा कुशवाहा ने 30 और पूजा राजपूत ने 18 रनों का योगदान दिया। कानपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए नंदिनी ने दो और सिद्धि ने एक विकेट प्राप्त किया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी। टीम के लिए बबीता ने 66 रन और प्रियांशी ने 15 रनों का योगदान दिया। आगरा की ओर से गेंदबाजी करते हुए रामा कुशवाह ने दो, अनीता लोधी, अंशिका चौधरी और श्रुति ने क्रमश: एक-एक विकेट प्राप्त किया। रमा कुशवाह को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। अंशिका चौधरी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार प्रदान किया गया।

Post a Comment

0 Comments