District Cricket League agra: विपिन अवस्थी क्रिकेट एकेडमी फाइनल में पहुंची


 मैन ऑफ द मैच विजेता शांतनु।

🏏फाइनल मैच रविवार को विपिन अवस्थी और आरबीएस एकेडमी के बीच खेला जाएगा 


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 10 फरवरी। जिला ओपन क्रिकेट लीग चैंपियनशिप में शुक्रवार को खेला गया दूसरा सेमीफाइनल मैच जीतकर विपिन अवस्थी एकेडमी ने फाइनल में जगह बना ली । टीम ने स्प्रिंगडेल क्रिकेट एकेडमी पर चार विकेट से जीत दर्ज की। अब फाइनल में विपिन अवस्थी एकेडमी का मुकाबला रविवार को आरबीएस क्रिकेट एकेडमी से होगा।  
दूसरे सेमीफाइनल में टॉस विपिन अवस्थी एकेडमी ने जीता और स्प्रिंगडेल को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। स्प्रिंगडेल ने निर्धारित ओवरों में सभी विकेट खोकर 165 रन बनाए। सुमित ने 52 और देवेन्द्र तरोलिया ने 47 रन का योगदान दिया। विपिन अवस्थी एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए शांतनु ने सात ओवर में 33 रन देकर पांच विकेट लिए। इसके अलावा फैयाज ने दो तथा गगन और अमन ने एक-एक विकेट लिया। 
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए विपिन अवस्थी एकेडमरी ने छह विकेट खोकर जीत हासिल कर ली और खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।  टीम के लिए अमन चौधरी ने 43, विकाश सिकरवार ने 39, आयुश त्यागी ने 36 और और शांतनु ने 17 रन का योगदान दिया। स्पिंग्रडेल की ओर से पंकज यादव और विकाश कुतंल ने दो-दो देवेन्द्र तरोलिया एक विकेट लिया। शांतनु को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
मैच में अंपायर अतुल सोलंकी और असीम पाल रहे। मैच के दौरान सचिव प्रकाश कोशल, सर्वेश भटनागर अनीस राजपूत, वकार अहमद, शाहिद खान, विपिन अवस्थी, रजत कुशवाह, राजेंद्र पवार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments