»द यूपी टैक्स बार एसोसिएशन के प्रांतीय अधिवेशन में पूरे प्रांत से जुटे कर अधिवक्ता
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 05 फरवरी। बहुत जरूरी है कर अधिवक्ताओं को कर अधिनियम के साथ अपने स्वयं के अधिकारों की जानकारी का होना। संगठनात्मकता का संदेश देने के साथ द उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन वाराणसी की प्रांतीय सभा आगरा टैक्स बार एसोसिएशन के सौजन्य से आज फरवरी रविवार को संपन्न हुई।
जयपुर हाउस स्थित जीएसटी सभागार में आयोजित सभा की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष सौरभ सिंह गहलोत ( लखनऊ) ने की। दीप प्रज्ज्वलन के बाद बालिकाओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। सभा का आरंभ नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य एपीएस तोमर के सम्मान के साथ हुआ। उन्होंने भावी अधिवक्ताओं को सम्मानित करते हुए उन्हें मार्गदर्शित भी किया।
प्रांतीय अध्यक्ष सौरभ सिंह गहलौत ने कहा कि बार चुनाव में किसी भी तरह की अनियमितता का स्थान नहीं है। यदि किसी तरह की कोई अनियमितता होती है तो उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
प्रांतीय उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा (फिरोजाबाद) ने कहा कि प्रदेश के युवा अधिवक्ताओं को संगठित करने के प्रयास के साथ उनके अधिकार सुरक्षित करने का काम भी किया जा रहा है। एसोसिएशन के वेलफेयर फंड ट्रस्ट के चेयरमैन एनके अरोड़ा ने अधिवक्ता कल्याण निधि के बारे में जानकारी दी।
मीडिया प्रभारी गौरव पोद्दार के अनुसार प्रांतीय एवं स्थानीय संघ के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाई गई। अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों से करीब 100 सदस्य सभा में उपस्थित रहे। हाल ही में वाराणसी में प्रांतीय कार्यकारिणी के गठन के बाद आगरा में नवीन कार्यकारिणी का ये पहला अधिवेशन आयोजित किया गया।
सभा में ये रहे मौजूद
उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी सभा में आगरा टैक्स बार एसोसिएशन के संरक्षक अशोक गुप्ता, सुनील मिश्रा, मुकेश गुप्ता, अनिल मिश्रा, ओपी गोयल, महामंत्री शिवनंदन शर्मा, कोषाध्यक्ष लोकेंद्र त्यागी, कृष्ण कांत अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय पाठक, मनोज श्रीवास्तव, नदीम वेग, राजेश गुप्ता, अमित पंजवानी, ब्रजेश गुप्ता, संदीप सक्सेना, संतोष अग्रवाल आदि सहित प्रदेश कार्यकारिणी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments