टीटी राइडर्स, एसीई फाइटर्स, टीम एचएस और महारानी राइस किंग ने जीते मैच

 

टेबल-टेनिस प्रीमियर लीग सीजन-4 का खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ करती टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया की संयुक्त सचिव  डॉ. अलका शर्मा।

-द्वितीय स्व. ऊषा जैन स्मृति टेबल-टेनिस प्रीमियर लीग सीजन-4 में लिटिल चैम्प्स के मुकाबले शुरू हुए 

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 07 अप्रैल। द्वितीय स्व. ऊषा जैन स्मृति टेबल-टेनिस प्रीमियर लीग सीजन-4 में शुक्रवार से लिटिल चैम्प्स चैम्पियनशिप के मैचों का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि टीटीएफआई की संयुक्त सचिव डॉ. अलका शर्मा, विशिष्ट अतिथि राजीव सुराना, मनोज पाराशर, पंकज सेंगर, गोपाल गुप्ता ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर मैचों की शुरुआत कराई। लिटिल चैम्प्स में सात टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।




आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि शुभारंभ मैच में टीम एचएस अग्रवाल ने डोमिनेटर को 4-1 से हराया। विजेता टीम के निष्कर्ष ने मीका से 2-1, कुनाल ने सृष्टि को 2-0 से, निष्कर्ष ने विवान को 2-1 से,  विहान ने मीका को 2-1 को हराया। उपविजेता टीम के लिए विवान ने विहान को 2-0 से हराया। दूसरे मैच में टीटी राइडर्स ने टेबल-टर्नर को 4-1 से हराया। विजेता टीम के लिए प्रिंस ने तन्मय को 2-0 से, आदित्य ने यशवर्धन को 2-0 से, प्रिंस ने राघव को 2-0 से, आजव ने तन्मय को 2-0 से हराया। उपविजेता टीम के लिए राघव ने आजव को 2-0 से हराया। 
तीसरे मैच में एसीई फाइटर्स ने नारायण बुक्स लीडर को 4-1 से हराया। विजेता टीम के लिए सांजली ने दिव्यांश को 2-0 से, वत्सल ने उज्जवल को 2-1 से, वत्सल ने दिव्यांश को 2-0 से, सांजली ने उज्जवल को 2-0 से हराया। उपविजेता टीम के लिए सहज ने शुभी को 2-1 से हराया। दिन के अंतिम मैच में महारानी राइस किंग ने टीम एसएच अग्रवाल को 3-2 से हराया। विजेता टीम के लिए नव्या ने विहान को 2-1 से, आजव ने कुनाल को 2-0 से, विवान ने विहान को 2-1 से हराया। उपविजेता टीम के लिए निष्कर्ष ने विहान को 2-0 से, निष्कर्ष ने नव्या को 2-0 से हराया।

Post a Comment

0 Comments