![]() |
होटल आईटीसी मुगल की विजेता टीम ट्रॉफी के साथ। |
आगरा, 06 मई (न्यूज़ स्ट्रोक )। द इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड पर टूरिज्म गिल्ड द्वारा आयोजित रजत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट होटल आइटीसी मुगल ने ताज कन्वेंशन एंड होटल को छह विकेट से हराकर जीत लिया है। विजेता और उपविजेता टीमों के साथ अन्य खिलाडिय़ों को मुख्य अतिथि पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और बीसीसीआई की जूनियर चयनसमिति के सदस्य हरविंदर सिंह सोढ़ी ने पुरस्कार वितरित किए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए होटल ताज कन्वेंशन ने 13 ओवर में सभी विकेट खोकर 126 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में रनों का पीछा करते हुए आइटीसी मुग़ल ने सिर्फ 12.3 ओवरों में चार विकेट खोकर 127 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। होटल आईटीसी मुग़ल के सूरज मेहरा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
गौरतलब है कि पहले सेमीफाइनल में ताज कन्वेंशन एंड होटल ने क्लाक्र्स शिराज होटल को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी जबकि दूसरे सेमीफाइनल में आईटीसी मुगल की टीम कोर्टयार्ड मैरियट को 68 रन से हराकर फाइनल में पहुंची थी।
1 Comments
Very nice
ReplyDelete