आगरा, 02 मई (न्यूज़ स्ट्रोक )। कराटे खिलाड़ियों ने कड़े प्रशिक्षण के बाद अपनी परीक्षा दी। परीक्षा का आयोजन बालूगंज स्थित आगरा मार्शल आर्ट स्कूल में बीते 24 अप्रैल को किया गया। इस परीक्षा का संचालन आगरा मार्शल आर्ट्स स्कूल व उत्तर प्रदेश के तकनीकी निदेशक सेंसेई देवजीत घोष के निर्देशन में किया गया। सभी उत्तीर्ण होने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न कलर की बेल्ट प्रदान की गईं।
इस मौके पर देबजीत घोष ने खिलाड़ियों को कराटे खेल के विभिन्न नियमों की जानकारी दी। इस बेल्ट परीक्षा में उपस्थित रहे सेंसेई निर्मल गोस्वामी, रूपेश अग्रवाल, सोनी पांडे, अक्षत ढाकरे, बृजेश निगम, नूर मोहम्मद, आकाश शुक्ला। इन सभी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें आगे तरक्की कर बेल्ट के स्तर में बढ़ोतरी की शुभकामनाएं दी।
- बेल्ट परीक्षा पास खिलाड़ियों के नाम-
- येलो बेल्ट: अदिति चोपड़ा, तन्नु ठाकुर, नीतू सिंह, कृतिका शर्मा, दीप्ति सिंह।
- ऑरेंज बेल्ट : गौरव गुप्ता, ऋतु सिंह, तानिया शर्मा
- ग्रीन प्रथम बेल्ट: शिफ़ा बख्श, काव्यांश गौतम, अपूर्वा चौहान
- ग्रीन द्वितीय बेल्ट : अर्नव चौहान, मनीषा चौहान, तुषार गौतम।
- ब्लू बेल्ट : विशाल वर्मा ,साकेत ,जीतेंद्र तोमर।
- ब्राउन बेल्ट: राम किशोर, यतेंद्र, पुष्पेंद्र।
0 Comments