![]() |
मधु नगर के लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर अपनी मां और बेटे के साथ वोट डालकर बाहर उंगली पर लगी स्याही दिखाती समाजसेवी चौधरी सोमा सिंह। |
👉बुजुर्ग मतदाताओं में दिखा उत्साह, वोटर लिस्ट में नाम ना होने से मायूस होकर भी लौटे ज्यादातर लोग
आगरा, 04 मई (न्यूज़ स्ट्रोक )। नगर निगम चुनावों में लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया। हालांकि बड़ी संख्या में लोग वोटिंग लिस्ट में नाम न आने से निराश भी रहे। बजुर्ग लोगों में भी काफी उत्साह दिखाई दिया।
समाजसेवी चौधरी सोमा सिंह ने वार्ड 70 के लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज मधुनगर के पोलिंग बूथ पर अपनी 78 वर्षीय मां शीला देवी और बेटे तुषार चौधरी के साथ वोट डाला। तीन पीढ़ियों की एक साथ वोटिंग प्रशंसनीय रही। शीला देवी ने वहां मौजूद लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया। वहीं बेटे तुषार ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
![]() |
सरस्वती शिशु मंदिर, सुभाष पार्क स्थित मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे 91 वर्षीय डॉ आरएम मल्होत्रा, साथ हैं अधिवक्ता दिनेश पचौरी और डॉ नरेंद्र मल्होत्रा |
वहीं आगरा ग्वालियर रोड स्थित सेवला जाट की रहने वाली 90 वर्षीय मायादेवी अपने परिवार के साथ वोट डालने व्यास इंटर कॉलेज सेवला बूथ पर पहुंची। वृद्धा ने बताया है इस बार प्रशासन की काफी अच्छी व्यवस्था रही है, उन्हें मतदान करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है।
वहीं 80 वर्षीय रमेश चंद्र ने भी अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाते हुए कहा कि वह अपने परिवार के साथ मतदान करने आए हैं। बूथ पर मतदान करके उन्हें काफी अच्छा लगा है। अब लंबी लाइन भी नहीं लगती है। बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखा जाता है।
वोटर लिस्ट से नाम गायब होने से मायूसी
आगरा के कई वार्डों में वोटर लिस्ट से नाम गायब होने से लोग पोलिंग बूथों से मायूस लौट गए। बूथ बदलने से भी लोगों को परेशानी हुई। नगर निगम के वार्ड 44 में सुरेशनगर, मानसरोवर कॉलोनी के वोटर्स के नाम गायब रहे। वार्ड में 5 बूथ लश्कर पुर में सुनहरीलाल कॉलेज में बनाए गए जबकि 5 बूथ न्यू आगरा में चंद्रावती में बनाए गए । बसंत विहार कॉलोनी के लोगों के लिए लश्करपुर करीब पड़ता था, वहां के लोगों को वोट डालने के लिए इस बार न्यू आगरा आना पड़ा।
कांग्रेस नेता गुड्डू शर्मा ने बताया कि नया बाड़ा के करीब 90 वोट लिस्ट से गायब हैं। 200 से अधिक वोट सुरेश नगर के सूची में नहीं हैं। जनता क्वार्टर्स, बसंत बिहार, जगनपुर भट्टा क्षेत्र के लोगों के नाम भी सूची में नहीं मिले।
वार्ड संख्या 67 नवलगंज के वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उनके परिवार में 11 से 12 लोग हैं, लेकिन किसी का नाम वोटिंग लिस्ट में नहीं आया है। पंकज कुमार का कहना है वे सुबह बड़े उत्साह के साथ वोट करने के लिए घर से निकले थे, लेकिन जब वोटिंग लिस्ट देखी तो हताश हो गए। उनका, उनकी मां शीला देवी और उनके भाई ललित का भी नाम मतदाता सूची में नहीं था । कमला नगर तेज नगर के रहने वाले मेघराज दियालानी ने बताया कि वार्ड संख्या 84 गुम्मट में करीब 250 लोगों के नाम वोटिंग लिस्ट से गायब हैं। जबकि पिछले निकाय चुनाव में उन्होंने वोट डाले थे। दीप अपार्टमेंट कमला नगर में 20 फ्लैट है 6 फ्लैटों के नाम आए हुए हैं लिस्ट में। बाकी किसी की नहीं।
0 Comments