⚽ प्रदेशीय जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता जारी
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 09 सितम्बर। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जा रही प्रदेशीय जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को सात मुकाबले खेले गए। मेजबान आगरा ने संत कबीर नगर को 3-0 से शिकस्त दी।
दिन का पहला मैच अयोध्या मण्डल बनाम विन्ध्यांचल मंडल के मध्य खेला गया। इसमें विन्ध्यांचल 7-0 से विजयी रहा। विजयी टीम की ओर से नेहा और खुशबु पटेल ने 2-2 गोल किए। मोहिनी, गीता और मीनषा ने एक-एक गोल किया। दूसरा मैच गोरखपुर और झांसी के बीच खेला गया, जिसमें गोरखपुर की टीम 3-0 से विजयी रही। गोरखपुर की ओर से शमा ने दो, आंचल ने एक गोल किया। तीसरे मैच में वाराणसी ने मुरादाबाद को 9-0 के बड़े अंतर से हराया। आंचल और शालिनी ने 3-3 गोल दागे। खुशी ने दो और प्रतिमा ने एक गोल किया। चौथे मैच में मेरठ ने सहारनपुर की टीम को 8-0 से शिकस्त दी। मेरठ की ओर से पिछले मैच में हैट्रिक करने वाली एलिना ने तीन गोल, सिमरन, स्टेजिन ने दो-दो गोल, तेजस्वी ने एक गोल किया। पांचवां मैच आजमगढ़ और प्रयागराज के मध्य खेला गया, जिसमें आजमगढ़ 7-0 से विजयी रहा। नेहा ने चार गोल किए। ज्योति, रुक्मणी और सरिता ने एक-एक गोल किया।
छठा मैच आगरा और बस्ती (संतकबीरनगर) के मध्य खेला गया, इसमें आगरा मण्डल 3-0 से विजयी रहा। आगरा की ओर से प्रिंयका कुन्तल ने 02 गोल दागे। सातवें मैच में लखनऊ ने कानपुर को 11-0 से हराया। लखनऊ की ओर से काजल ने चार, अर्चना ने दो गोल और अर्पिता, ज्योति, शिया और सरगम ने एक-एक गोल किया।
इस अवसर पर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष बिल्लू चौहान, एस.एस. चौहान, कोशलेन्द्र प्रताप सिंह, योगेश वर्मा, राघवेन्द्र चौहान, आदित्य चौहान, अक्षय सिंह, कल्पना चौधरी, मनीष कुमार वर्मा आदि गणमान्य नागरिक एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
0 Comments