🏸आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन 4 जनवरी से 9 जनवरी तक
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 06 दिसंबर। आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन चार जनवरी से नौ जनवरी तक विजयनगर कॉलोनी स्थित sports Buzz स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा। जिसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी कल गुरुवार सात दिसंबर दोपहर से sports Buzz में कराई जाएगी ।
जिला बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. बीना लवानिया ने बताया कि इस वर्ष यह लीग नए स्वरूप में आयोजित की जा रही है जिसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष आगरा के खेल प्रेमियों को लीग का नया स्वरूप देखने को मिलेगा। एबीपीएल सीजन 11 का नया लोगो के साथ-साथ पांच टीम के नए लोगो का भी कल अनावरण किया जाएगा। इसके साथ ही इस वर्ष से एक नई और भव्य ट्रॉफी का भी अनावरण आज होगा ।
जिला बैडमिंटन संघ के पैटर्न एबीपीएल के मुख्य संयोजक महेश नौटियाल ने बताया कि लगभग 125 खिलाड़ियों ने लीग में नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।कल दो लाख रुपये में से प्रत्येक टीम को कम से कम 10 अधिकतम 12 खिलाड़ी खरीदने होंगे। इस वर्ष जो फॉर्मेट है उसमें मिक्स डबल्स , दो ओपन डबल्स एक 60 + डबल्स ( कंबाइंड एज 60 ) व एक 80 +डबल्स खेला जाएगा ।
जिला बैडमिंटन संघ के चेयरमैन विनोद सीतलानी के अनुसार इस वर्ष तेरह वर्ष के खिलाड़ी से लेकर 65 वर्ष तक के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। आगरा में अब जूनियर अंडर 11 से लेकर 65 वर्ष तक के उत्तर प्रदेश के चैंपियन है ।
संघ के कोषाध्यक्ष आसिफ अली ने बताया कि संघ ने इस वर्ष डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा की उदयीमान बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान की है। ढाई लाख रुपये की प्राइज मनी विभिन्न टूर्नामेंट के माध्यम से पिछले वर्ष में विजेताओं को प्रदान की गई । उनके अनुसार आगरा जिला बैडमिंटन संघ उत्तर प्रदेश का एकमात्र संघ है जो इस प्रकार बच्चों को स्कॉलरशिप व कैश प्राइज देकर उत्साहित कर रहा है। कल भी चार खिलाड़ियों को₹3000 प्रतिमाह को एक1 000 प्रतिमाह स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
जिला बैडमिंटन संघ के सचिव राहुल पालीवाल के अनुसार नीलामी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नीलामी का सीधा प्रसारण मून टीवी व यूट्यूब के माध्यम से पूरे देश में किया जाएगा ।
0 Comments