न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 15 दिसंबर। लखनऊ के चौक स्टेडियम में नौ से 10 दिसंबर तक आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय जूनियर एवं सीनियर तलावारबाजी प्रतियोगिता में आगरा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण समेत चार मेडल जीते।जिला तलवारबाजी संघ के सचिव रीनेश मित्तल ने बताया कि प्रतियोगिता में आगरा के आठ खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सीनियर वर्ग के ईपी इवेंट में पृथ्वीराज सिंह ने स्वर्णिम प्रदर्शन कर आगरा का नाम रोशन किया। पृथ्वी ने गोल्ड मेडल जीता। फॉयल इवेंट में अभिषेक कुमार ने बेहतरीन और आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने सिल्वर मेडल जीता।
जूनियर वर्ग में आगरा की उदयीमान खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी शानदार रहा। ईपी इवेंट में आगरा की महक सिंह ने कांस्य पदक और फॉयल इवेंट में अनुष्का ने कांस्य पदक जीते।
जूनियर पदक विजेता बालिकाएं 31 दिसंबर से तीन जनवरी तक छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय तलवारबाजी जूनियर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। वहीं अंडर 17 में महक ईपी इवेंट में प्रथम स्थान प्राप्त कर कैडेट नेशनल के लिए मेहसाणा गुजरात 17 दिसंबर को रवाना होगी। यह प्रतियोगिता 19 से 22 मेहसाणा के सरदार पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।
सीनियर वर्ग में पदक विजेता खिलाड़ी अभिषेक और पृथ्वी 28 से 31 जनवरी 2024 तक गोवाहटी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सीनियर तलवारबाजी प्रतियोगिता 2023- 24 में भाग लेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हरी सिंह ने बताया कि इसमें एकलव्य स्टेडियम की तलवारबाजी प्रशिक्षक सुमन सिंह रेफरी के रूप में नजर आएंगी।
0 Comments