तरुण चाहर के दम पर बेसिक इलेवन ने शमशाबाद सुपर किंग को 7 विकेट से हराया

 प्लेयर ऑफ़ द मैच तरुण चाहर पुरस्कार प्राप्त करते हुए।


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 06 दिसंबर। बेसिक शिक्षा परिवार के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ बेसिक टीचर्स  क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला टी-20 लीग  मैच डॉ. सूरज भान क्रिकेट स्टेडियम रोहता सैयां के मैदान मे शमसाबाद  सुपर किंग व बेसिक इलेवन के मध्य खेला गया। इसमें बेसिक इलेवन ने  7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। 
शमसाबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 121 रन जुटाए। टीम के लिए धीरज कांत,  राजू लोधी और गिर्राज सिंह ने 28-28 रन बनाए। जगबीर सिंह ने 11 रन का योगदान दिया। बेसिक इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुदित चाहर ने तीन विकेट लिए। तरुण चाहर , अनिल धाकरे, मंजीत चाहर व तेजवीर चाहर के नाम 1-1 विकेट रहा। 
 जवाब में बेसिक इलेवन की टीम ने लक्ष्य का  पीछा करते हुए  केवल तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से तरुण चाहर ने 42,धर्मेंद्र कसाना ने 14, अनुज शर्मा ने 24 और मंजीत चाहर ने 10 रन बनाए। शमशाबाद सुपर किंग्स की ओर से रणजीत सिंह ने एक विकेट लिया। दो बल्लेबाज रन आउट हुए। प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार तरुण चाहर को प्रदान किया गया। मैच के आयोजन में अनिल, पंकज कीड़ा सचिव , मैनेजर संजय सुमन, मीडिया प्रभारी अरुण ठाकुर , बलविंदर गिल, मोहन सिंह चाहर, नरेश चौधरी, केके इंदोलिया , सुरजीत सिंह, आदि का अहम् योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments